Sat, 01 Nov 2025 11:53:44 - By : Shriti Chatterjee
प्रयागराज में शुक्रवार देर रात पुलिस और गो तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक तस्कर को गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। यह घटना कोरांव थाना क्षेत्र के पथरताल नहर पुलिया के पास हुई, जहां पुलिस टीम रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। अचानक पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल देवघाट की ओर जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई।
घायल तस्कर की पहचान रामपुर जिले के ग्राम शहीदाबाद थाना केमरी निवासी तमसील के रूप में हुई है। वह इन्ताफ अली का बेटा है। पुलिस ने उसे मौके पर काबू में लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। तमसील के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, तमसील पर पहले से गोकशी का एक मुकदमा दर्ज है। यह मुकदमा कोरांव थाना क्षेत्र में 9 अक्टूबर को दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पूछताछ में तमसील ने बताया कि शुक्रवार रात वह किसी से रुपये लेने कोरांव आया था। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया ताकि उसके अन्य सहयोगियों का भी पता लगाया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गो तस्करी जैसी गतिविधियों में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज पुलिस लगातार ऐसे अपराधों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ा रही है और संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों की प्रशंसा की।