Mon, 11 Aug 2025 13:50:00 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नॉनस्टॉप गुजरने वाली 24 महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की दिशा में कदम बढ़ा दिए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने सियालदाह राजधानी, रांची राजधानी और संपूर्ण क्रांति जैसी प्रमुख ट्रेनों समेत कुल 24 ट्रेनों के प्रयागराज जंक्शन पर ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है।
सूत्रों के अनुसार, रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि ट्रेनों के भारी ट्रैफिक के चलते कुछ नॉनस्टॉप ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज जंक्शन पर किया जाए, जबकि कुछ को नजदीकी सूबेदारगंज स्टेशन पर रोका जाए। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि रेलवे संचालन पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।
वर्तमान में प्रयागराज जंक्शन पर कुल 272 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें से 12 जोड़ी यानी 24 ट्रेनें यहां बिना रुके गुजर जाती हैं। हर दिन 66 ट्रेनें यहां नियमित रूप से आती हैं, जबकि अन्य ट्रेनों का संचालन सप्ताह में एक से चार दिन होता है। प्रदेश के एक प्रमुख शहर के रूप में प्रयागराज लंबे समय से मांग करता आ रहा है कि सभी नॉनस्टॉप ट्रेनों का यहां ठहराव सुनिश्चित किया जाए।
पिछले दिनों क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) की बैठक में फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि प्रयागराज जंक्शन पर ट्रैफिक लोड अधिक है, तो नॉनस्टॉप ट्रेनों का ठहराव सूबेदारगंज स्टेशन पर भी किया जा सकता है। इस सुझाव के बाद रेलवे प्रशासन ने औपचारिक रूप से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है।
सांसद प्रवीण पटेल ने बताया कि उन्होंने भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। उनके अनुसार, यह कदम न केवल प्रयागराज बल्कि पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए राहत देने वाला साबित होगा।
•इन ट्रेनों के ठहराव का भेजा गया प्रस्ताव
20501/20502 नई दिल्ली–अगरतला, राजधानी एक्सप्रेस
12313/12314 सियालदाह–नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस
20839/20840 रांची–नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस
12393/12394 राजेंद्र नगर–नई दिल्ली, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
12259/12260 बीकानेर–सियालदाह, दुरंतो एक्सप्रेस
12329/12330 सियालदाह–आनंद विहार, बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
12379/12380 सियालदाह–अमृतसर एक्सप्रेस
12825/12826 रांची–आनंद विहार एक्सप्रेस
12819/12820 भुवनेश्वर–आनंद विहार, ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
12273/12274 नई दिल्ली–हावड़ा एक्सप्रेस
12281/12282 भुवनेश्वर–नई दिल्ली, हमसफर एक्सप्रेस
12367/12368 दिल्ली–भागलपुर, विक्रमशिला एक्सप्रेस
यदि रेलवे बोर्ड इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो आने वाले समय में प्रयागराज जंक्शन और सूबेदारगंज स्टेशन से यात्रियों को देश के कई प्रमुख शहरों के लिए सीधे कनेक्शन की सुविधा मिलने लगेगी, जिससे यात्रा समय और असुविधा दोनों में कमी आएगी।