प्रयागराज में साइबर ठगी: पुलिस अधिकारी बनकर ओटीपी पूछकर खाते से निकाले 50 हजार, महोबा की युवती बनी शिकार

प्रयागराज में महोबा की एक युवती साइबर ठगी का शिकार हुई, अज्ञात जालसाजों ने डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर 50 हजार रुपये ठगे।

Thu, 06 Nov 2025 10:55:47 - By : Yash Agrawal

प्रयागराज: महोबा की एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई। आरोप है कि अज्ञात जालसाजों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी और ओटीपी लेकर युवती के बैंक खाते से 50 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़िता ने इस मामले में कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

महोबा की अजनार के बड़ोखेरा निवासी रोशनी ने बताया कि उनका बचत खाता प्रयागराज के मेडिकल चौराहा स्थित कोटक महिंद्रा बैंक में है। वह गूगल पे ऐप के माध्यम से खाते का इस्तेमाल करती थीं। 28 अक्टूबर को उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि उनका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर है। डर के कारण रोशनी ने कॉल नहीं काटा।

इसके बाद आरोपी ने एक लिंक भेजा और ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी साझा करने के तुरंत बाद खाते से दो बार में कुल 50 हजार रुपये कट गए। जांच में पता चला कि यह राशि किसी पंकज गुप्ता के नाम पर यूपीआई ट्रांसफर की गई। पीड़िता ने पुलिस को पूरी जानकारी दी और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

कैंट थाने के अधिकारी ने बताया कि मामला गंभीर है और साइबर ठगी करने वाले अज्ञात जालसाजों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी तकनीकी साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अनजान नंबर या लिंक के माध्यम से ओटीपी साझा न करने की सलाह दे रही है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी