Fri, 07 Nov 2025 11:14:38 - By : Garima Mishra
प्रयागराज में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रेमिका और उसके परिजनों के दबाव व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक युवक ने टोंस नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शेषमणि यादव (22) के रूप में हुई है, जो कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव का निवासी था और दूध डेयरी चलाता था। पुलिस ने मामले में प्रेमिका, उसके पिता और एक नाबालिग रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार, शेषमणि का अपने पड़ोस में रहने वाली मोहिनी यादव से दो साल से प्रेम संबंध था। दोनों एक ही जाति के थे, जिससे उन्हें उम्मीद थी कि परिवार उनकी शादी के लिए तैयार हो जाएगा, लेकिन युवक के घरवालों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। परिवार के विरोध के बाद शेषमणि ने लड़की से दूरी बना ली, मगर मोहिनी ने हार नहीं मानी। 1 नवंबर को वह अचानक युवक के घर पहुंच गई और जबरन उसके कमरे में रहने लगी। लड़की ने कहा कि वह बिना शादी किए कहीं नहीं जाएगी और यही उसका ससुराल है। शेषमणि और उसके परिवार ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई।
चार दिन तक घर में लगातार झगड़े और तनाव का माहौल रहा। बीच में पंचायत बुलाने और समझौते की कोशिश हुई। इस दौरान लड़की ने वहां से जाने के लिए पहले 5 लाख रुपए की मांग की, जिस पर युवक के परिवार ने सहमति भी जताई। लेकिन बाद में लड़की और उसके परिजनों ने रकम बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दी और धमकी दी कि अगर पैसा नहीं मिला तो वे जान से मरवा देंगे। इससे परेशान होकर शेषमणि बुधवार सुबह घर से निकला और कुछ घंटे बाद टोंस नदी में उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस और गोताखोरों ने 10 घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
शेषमणि की बहन ने बताया कि उसका भाई निर्दोष था और लड़की के परिवार ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़की बार-बार शादी के लिए दबाव बना रही थी और मांग में सिंदूर भरने की जिद कर रही थी। घरवालों के मना करने के बाद जब युवक ने इंकार किया तो उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई। इसी तनाव में उसने अपनी जान दे दी।
थाना प्रभारी कुलदीश शर्मा ने बताया कि युवती मोहिनी यादव, उसके पिता राजकुमार यादव और एक नाबालिग रिश्तेदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, वसूली और ब्लैकमेलिंग की धाराओं में केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है। घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि सामाजिक दबाव, प्रेम में असफलता और आर्थिक ब्लैकमेलिंग किस तरह युवाओं की जान ले रही है। समाज और प्रशासन को ऐसे मामलों में जागरूकता और सख्त कार्रवाई दोनों की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।