वाराणसी: रामनगर में एसओजी-2 की बड़ी कार्रवाई, तेल कटिंग गिरोह का पर्दाफाश,आठ आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी के रामनगर में एसओजी-2 ने बड़ी कार्रवाई कर तेल कटिंग गिरोह का पर्दाफाश किया, आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए।

Thu, 25 Sep 2025 20:09:58 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर/कमिश्नरेट की एसओजी-2 टीम ने गुरुवार को रामनगर थाना क्षेत्र में चल रहे तेल कटिंग के अवैध धंधे पर करारी चोट की। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दोनों टैंकर के चालक भी शामिल हैं। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और तेल चोरी के इस गोरखधंधे पर बड़ा खुलासा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसओजी-2 को डीसीपी क्राइम सरवणन टी को प्राप्त एक गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। इसके बाद एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने टेंगरा मोड़ के पास घेराबंदी कर छापा मारा। इस दौरान इंडियन ऑयल के टैंकर से सील तोड़कर तेल निकालने की कोशिश कर रहे लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया।

तेल चोरी की इस कार्रवाई में पुलिस ने आठ लोगों को दबोचा, जिनमें टैंकर चालक भी शामिल हैं। मौके पर इंडियन ऑयल के अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी भी पहुंच गए और पूरी स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के मुताबिक, यह गिरोह लंबे समय से चोरी-छिपे तेल कटिंग का काम कर रहा था, जिससे न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंच रहा था बल्कि बाजार में मिलावटी और अवैध तेल की सप्लाई भी हो रही थी।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि रामनगर ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य इलाकों में भी तेल कटिंग का कारोबार चल रहा है। उन स्थानों की पहचान की जा रही है और जल्द ही वहां भी छापेमारी कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तेल कटिंग का यह खेल लंबे समय से चल रहा था। कई बार इसकी शिकायतें भी हुईं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। अब एसओजी की इस कार्रवाई से लोगों में भरोसा जगा है कि पुलिस इस अपराध को जड़ से खत्म करेगी। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल अवैध कारोबार पर रोक लगेगी बल्कि बाजार में नकली और घटिया तेल की आपूर्ति भी बंद होगी।

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर चर्चाएं पूरे इलाके में तेज हो गई हैं। आम नागरिकों से लेकर व्यापारी वर्ग तक सभी का कहना है कि तेल माफिया और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के अपराध करने का साहस न कर सके।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित