चंदौली: मुगलसराय जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी ने पकड़े 18 किलो चांदी के जेवरात, दो गिरफ्तार

चंदौली के मुगलसराय जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी ने 18 किलो चांदी के जेवरात पकड़े, दो गिरफ्तार, आयकर विभाग जांच में जुटा।

Thu, 07 Aug 2025 15:10:24 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय)। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार रात जंक्शन पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 18.89 किलो वजनी चांदी के जेवरात बरामद किए। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को भी पकड़ा गया है, जो इन गहनों को वाराणसी से बक्सर (बिहार) ले जा रहे थे। जब्त किए गए गहनों की अनुमानित कीमत 10 लाख 95 हजार 562 रुपये आंकी गई है। बरामदगी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई अपने हाथ में ले ली।

घटना बुधवार रात करीब नौ बजे की है, जब प्लेटफॉर्म पर गश्त के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ते हुए दिखाई दिए। दोनों के पास पिट्ठू बैग और झोला था, जिन्हें लेकर वे तेज़ी से आगे बढ़ रहे थे। टीम ने तत्काल उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत और जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के अनुसार, संदेह के आधार पर तलाशी ली गई तो बैग और झोले में चांदी के भारी मात्रा में जेवरात मिले। इसके बाद दोनों को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर विस्तृत पूछताछ की गई।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलीप कुमार और चंदन कुमार वर्मा के रूप में हुई है, जो बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 16 ठाकुर सोनार की गली के निवासी हैं। तलाशी में कुल 19 पैकेट बरामद हुए, जिनमें पायल, बिछिया, अंगूठी जैसे चांदी के पारंपरिक आभूषण शामिल थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह जेवर वाराणसी से लेकर बक्सर जा रहे थे, लेकिन वे इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कर सके।

गहनों के स्रोत और वैधता को लेकर संदेह गहराते ही आरपीएफ और जीआरपी की ओर से वाराणसी स्थित आयकर विभाग को सूचना दी गई। सूचना पर सहायक आयकर निदेशक उत्सव पांडेय के नेतृत्व में अधिकारी राजेश कुमार, दीपक कुमार और गिरधर गोपाल की टीम मौके पर पहुंची। विभागीय टीम ने बरामद जेवरात की तौल कराई, जिसमें वजन 18.89 किलो पाया गया। टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर बरामद गहनों सहित आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें अपने साथ वाराणसी ले जाया।

अधिकारियों के अनुसार, बरामद जेवरात की कीमत करीब 10.95 लाख रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन गहनों का स्त्रोत क्या है और इन्हें किस उद्देश्य से एक राज्य से दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था। आयकर विभाग की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस पूरे मामले में कर चोरी, अवैध व्यापार या अन्य किसी आर्थिक अपराध की साजिश शामिल है।

स्थानीय स्तर पर जंक्शन पर इस प्रकार की बड़ी बरामदगी को रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की सतर्कता का नतीजा माना जा रहा है। निरीक्षक प्रदीप रावत ने बताया कि स्टेशन की सुरक्षा के मद्देनज़र ऐसे संयुक्त अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं और आने-जाने वाले यात्रियों तथा उनके सामानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश पहले से ही दिए गए हैं, और इस सफलता से आने वाले समय में ऐसे मामलों पर और प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा।

आयकर विभाग अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में है कि जेवरात किसके हैं, कहां से खरीदे गए, और किनके कहने पर ये चांदी बिहार भेजी जा रही थी। जब तक आरोपियों की ओर से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जाता, तब तक जेवरात को ज़ब्त कर विभागीय प्रक्रिया के अनुसार आगामी कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

वाराणसी: शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 24 बिना मान्यता वाले स्कूल सील

जौनपुर: ट्रेन हादसे में दो युवकों की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया वोट की चोरी का आरोप, गरमाई देश की सियासत

गोरखपुर: नाग देवता के चमत्कार से सुलझा, नीलकंठ महादेव मंदिर भूमि विवाद

यूपी को मिलेगा अगस्ता AW139 हेलीकॉप्टर, पायलट इटली में लेंगे विशेष प्रशिक्षण