Tue, 30 Dec 2025 12:26:16 - By : Pradyumn Kant Patel
वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पुजारी के कमरे में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते ही पूरे परिसर में धुआं फैल गया, जिससे मंदिर के ऊपरी तलों पर मौजूद लगभग सौ श्रद्धालु फंस गए। घटना के समय मंदिर में पूजा पाठ चल रहा था और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मौजूद थे, जिससे अफरा तफरी की स्थिति बन गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब साढ़े छह बजे परिसर के पीछे स्थित पुजारी जिंदर बाबा के कमरे से आग की लपटें निकलती देखी गईं। उस समय पुजारी कमरे में मौजूद नहीं थे। देखते ही देखते धुआं तेजी से फैलने लगा और ऊपर के तलों पर मौजूद श्रद्धालुओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। श्रद्धालुओं ने शोर मचाकर मंदिर प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद तत्काल भेलूपुर फायर स्टेशन को आग लगने की जानकारी दी गई।
सूचना मिलते ही दो दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। अग्निशमन दल और पुलिस अधिकारियों ने बाहर से सीढ़ी लगाकर ऊपरी तलों पर फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया। धुएं के कारण अंदर का रास्ता कुछ देर के लिए बाधित रहा, लेकिन स्थिति संभलने पर मंदिर की सीढ़ियों के माध्यम से भी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग के अनुसार समय रहते कार्रवाई होने से आग कमरे से बाहर नहीं फैल सकी, हालांकि कमरे में रखे कंबल और अन्य सामान जल गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इन दिनों पंजाब और हरियाणा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हुए हैं, ऐसे में समय पर राहत और बचाव कार्य ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। घटना के बाद मंदिर परिसर में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है।