वाराणसी: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर मौत, चालक फरार

वाराणसी के कैंट क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को रौंदा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, पुलिस चालक की तलाश में है।

Fri, 21 Nov 2025 12:55:03 - By : Tanishka upadhyay

वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। डीआईजी पीएसी कार्यालय के सामने तेज रफ्तार से जा रही एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह का समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही जारी थी, लेकिन तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुछ ही सेकंड में पूरा हादसा बना दिया।

स्कूटी नंबर UP 65 DA 1221 चला रहे व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार गौड़ के रूप में हुई। वह बांग्ला नंबर 11, छावनी परिषद सदर बाजार के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो UP 65 VU 9399 तेज गति से आई और पीछे से स्कूटी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि राजेश कुमार सड़क पर गिर गए। इसके बाद वाहन का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलते ही कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस से शव को मोर्चरी भेजा और स्कूटी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया। स्कॉर्पियो चालक की तलाश के लिए टीम गठित की गई है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हादसे की खबर परिवार तक पहुंचने के बाद थाना परिसर में भावुक दृश्य देखने को मिला। मृतक राजेश की बेटी अंजली, जिसकी शादी 25 नवंबर को होनी थी, मां और बहन के साथ थाने पहुंची। पिता की मौत का सदमा सहन न कर पाने के कारण अंजली थाने के अंदर ही गिर गई। यह देखकर थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा तुरंत आगे बढ़े और परिवार को संभाला। उन्होंने खुद अंजली को कुर्सी पर बैठाया और उन्हें सांत्वना दी।

कुछ देर बाद महिला कांस्टेबल स्नेहा पांडेय ने अंजली को गोद में संभाला और पानी के छींटे मारकर उसे शांत करने की कोशिश की। थाने का माहौल कुछ समय के लिए पूरी तरह शोक में डूब गया क्योंकि परिवार शादी की तैयारियों में लगा था, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने सब कुछ बदल दिया।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित