वाराणसी: मीरजापुर में SGST की बड़ी कार्रवाई, लाखों का अघोषित माल जब्त

राज्य कर विभाग की टीमों ने वाराणसी के पान मसाला गोदाम व मीरजापुर में स्क्रैब वाहन पर छापा मारा, लाखों का अघोषित माल जब्त किया।

Fri, 12 Sep 2025 11:43:12 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) की टीम ने वाराणसी और मीरजापुर में बड़ी कार्रवाई की है। वाराणसी के राजातालाब क्षेत्र में बुधवार और गुरुवार को पान मसाला और गुटखा के एक गोदाम पर छापा मारा गया। जांच के दौरान गोदाम से लाखों रुपये का अघोषित माल बरामद हुआ। देर रात तक विभागीय अधिकारी माल का मिलान करते रहे। इस दौरान टीम को लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य का किराना सामान भी मिला।

यह पूरी कार्रवाई प्रथम जोन के अपर आयुक्त आनंद कुमार सिंह के निर्देशन में हुई। संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में टीम ने गोदाम की गहन जांच की। विभागीय सूत्रों के अनुसार गोदाम में पान मसाले और गुटखा की भारी मात्रा पाई गई, जिसका दस्तावेजी प्रमाण नहीं दिखाया जा सका। अधिकारियों का कहना है कि बरामद माल का मूल्यांकन अभी जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में मीरजापुर-चुनार क्षेत्र में भी एसजीएसटी की टीम ने अलग से छापेमारी की। यह कार्रवाई वाराणसी द्वितीय जोन के अपर आयुक्त (ग्रेड वन) मिथिलेश कुमार शुक्ल के निर्देशन और संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई। विभागीय टीम ने चुनार रोड पर एक वाहन पकड़ा जिसमें करीब 5500 किलो स्क्रैब लदा हुआ था। जांच में सामने आया कि जिस फर्म के नाम पर यह माल लदा था, वह पहले से ही निलंबित है। जब्त किए गए स्क्रैब का अनुमानित मूल्य 2.4 लाख रुपये बताया जा रहा है। यह फर्म लखनऊ की बताई जा रही है।

अपर आयुक्त मिथिलेश कुमार शुक्ल ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मीरजापुर में कई बकाएदारों की भी पहचान की गई। नोटिस जारी होने के बावजूद जिन्होंने बकाया जमा नहीं किया था, उनके खिलाफ अब कुर्की के आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग का कहना है कि इस तरह की छापेमारी और सख्त कदम आगे भी जारी रहेंगे ताकि कर चोरी और अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सके।

वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर चार युवक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी: प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश, ग्रामीणों को मिली राहत

वाराणसी के कपसेठी में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर

सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल

वाराणसी: नशे में धुत सिपाही ने वकील से की अभद्रता, पुलिस विभाग पर उठे सवाल