शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से बाइक सवार युवक की गला कटने से हुई, मौत

शाहजहांपुर में भाई दूज पर चाइनीज मांझे ने कहर बरपाया, बाइक सवार 25 वर्षीय युवक रवि शर्मा की गला कटने से दर्दनाक मौत हो गई।

Thu, 23 Oct 2025 21:02:02 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

शाहजहांपुर: भाई-दूज के दिन एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। रोजा थाना क्षेत्र में रविवार को चाइनीज मांझे ने एक बार फिर कहर बरपाया, जिसमें बाइक सवार 25 वर्षीय युवक रवि शर्मा की गला कटने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब रवि अपनी पत्नी मोनी के साथ लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। त्योहार की खुशियों भरी यात्रा कुछ ही पलों में चीख-पुकार और सदमे में बदल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांट थाना क्षेत्र निवासी रवि अपनी पत्नी को लेकर बाइक से रोजा इलाके से गुजर ही रहे थे कि अचानक सड़क किनारे उड़ रही पतंग का घातक चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में तेज़ धार की तरह लिपट गया। मांझे का वार इतना गहरा था कि हेलमेट होने के बावजूद वह अपनी जान नहीं बचा सके। कुछ ही सेकंड में उनका गला बुरी तरह कट गया और वह बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। पीछे बैठी पत्नी मोनी बदहवास होकर चीखती रह गई, लेकिन राहगीरों और स्थानीय लोगों के पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और घायल रवि को तुरंत अस्पताल भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं मोहम्मदी स्थित ससुराल में भाई-दूज की तैयारियाँ मातम में बदल गईं।

आपको बताते चले, कि धातु और कांच लगे चाइनीज मांझे पर प्रदेश सहित कई राज्यों में पहले से प्रतिबंध है, क्योंकि इससे हर साल सैकड़ों घायल और कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इसके बावजूद यह मांझा चोरी-छिपे बाजारों में बिक रहा है, खासकर त्योहार और पतंगबाजी के मौसम में। यह मांझा न केवल मनुष्यों बल्कि पक्षियों, बाइक-सवारों और दोपहिया चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है, कि चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई हो, त्योहारी सीज़न में पुलिस की सख्त निगरानी बढ़ाई जाए, सरकार इस पर सख्ती से स्थायी रोक सुनिश्चित करे, लोगों का कहना है कि जब तक दुकान-दर-दुकान छापेमारी नहीं होगी, ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं।

भाई-दूज जैसे शुभ दिन पर अपनी पत्नी को खुशी देने निकला एक युवक, वापस घर लौट ही नहीं पाया। किसी की लापरवाही, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा और प्रशासनिक ढिलाई ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी। पत्नी की आंखों के सामने हुई यह मौत आने वाले वर्षों तक एक न मिटने वाला घाव बनकर रह जाएगी।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी