Sun, 24 Aug 2025 19:22:12 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज इलाके में रविवार को पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिंस को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। हिनौता रोड पर हुई इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी गोलीबारी से आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से अमित यादव की तलाश थी। तीन जुलाई को आरोपी ने मशान बाबा के पास पिस्टल से फायरिंग कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया था। इस घटना के बाद थाना रॉबर्ट्सगंज में मुकदमा दर्ज किया गया और तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाल गोपालजी गुप्ता और एसओजी प्रभारी बृजेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिनौता रोड पर घेराबंदी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खुद को घिरता देख अमित यादव ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। मौके से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की।
सीओ सिटी रणधीर मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिंस (24) चंदौली जिले के बाघी, थाना नौगढ़ का निवासी है। उस पर शक्तिनगर और नौगढ़ थानों में गैंगस्टर एक्ट, धोखाधड़ी समेत कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा की ओर से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी जिले की बड़ी कामयाबी है, क्योंकि लंबे समय से फरार चल रहा यह बदमाश आसपास के इलाकों में दहशत फैला रहा था। पुलिस अब उससे अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।