सोनभद्र: टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार

सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।

Mon, 30 Jun 2025 18:24:49 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियों को पलभर में गम में बदल दिया। अनपरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक बेकाबू टैंकर ने गाढ़ा बैरियर के पास बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनपरा निवासी पंकज कुमार (26) और मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बासौरा गांव निवासी सोनू (24) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी कार्यवश सोमवार को कुआरी गांव आए थे और दोपहर बाद वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गाढ़ा बैरियर के पास पहुंची, अनपरा की तरफ से आ रहा एक अनियंत्रित टैंकर तेज रफ्तार में सामने से आया और सीधे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े, लेकिन टैंकर ने रफ्तार कम किए बिना उन्हें बेरहमी से कुचलते हुए घटनास्थल से फरार होने का प्रयास किया।

इस हृदयविदारक दृश्य को देखने वाले राहगीर सन्न रह गए। कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पिपरी थाने की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल टैंकर का पीछा शुरू किया और रेणुकूट के समीप उसे पकड़ने में सफलता पाई। चालक को हिरासत में ले लिया गया है और टैंकर को जब्त कर सीज कर दिया गया है।

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। अपने लाडलों के क्षत-विक्षत शवों को देखकर परिवार की महिलाएं दहाड़ें मारकर रोने लगीं। पंकज कुमार की पत्नी बार-बार बेहोश होती रही। बताया जा रहा है कि पंकज की एक दो वर्षीय बेटी और सात महीने का एक छोटा बेटा है, जिनके सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। वहीं सोनू की मौत की खबर ने उसके घरवालों को भी झकझोर कर रख दिया है। मातम की इस घड़ी में गांव के लोग पीड़ित परिवारों को ढाढ़स बंधाने में जुटे हैं, लेकिन शोक की यह लहर पूरे इलाके में गूंज रही है।

पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई थी। टैंकर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हिंडाल्को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

वाराणसी: रामनगर-HDFC बैंक में लगी भीषण आग, जांच जारी

वाराणसी: रामनगर/ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लगाई जनचौपाल, मौके पर हुआ समस्याओं का समाधान

शेफाली जरीवाला की मौत का कारण आया सामने, दवाओं के सेवन से रक्तचाप गिरने की आशंका, जांच जारी

वाराणसी: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

गाजीपुर: सैलून में भाजपा बूथ अध्यक्ष और भतीजे पर फायरिंग, इलाके में फैली सनसनी