सोनभद्र में महिला की संदिग्ध मौत एंबुलेंस न मिलने पर शव साड़ी में ले गए परिजन

सोनभद्र में एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई, एंबुलेंस न मिलने पर परिजनों ने शव को साड़ी में बांधकर घर पहुंचाया।

Tue, 16 Sep 2025 13:55:55 - By : Garima Mishra

सोनभद्र जिले के कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में रविवार की रात एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव को साड़ी में टांगकर घर ले गए। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गांव की रहने वाली कृष्णा देवी 44 वर्ष खेत में काम करने के बाद देर शाम घर लौटी थीं। पति जिंदलाल के अनुसार घर आकर उन्होंने पानी पिया और कुछ देर आराम किया। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टी होने के बाद वह अचेत हो गईं। घबराए परिजन उन्हें आनन फानन में दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौत की पुष्टि होने के बाद परिजन शव को अस्पताल से लेकर घर जाने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन से न तो एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई और न ही किसी अन्य वाहन की मदद मिली। मजबूरन परिवारजनों ने महिला के शव को साड़ी में रखकर करीब पांच सौ मीटर तक पैदल ले जाया।

सीएचसी के चिकित्सक डॉ विनोद सिंह ने बताया कि जब महिला को अस्पताल लाया गया, उस समय उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी मेमो के जरिए कोतवाली पुलिस को दी गई। हालांकि शव को आगे कैसे ले जाया गया, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है।

घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। लोग स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और एंबुलेंस न मिलने पर नाराजगी जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अस्पताल प्रबंधन की ओर से तुरंत सुविधा मिलती तो परिजनों को इस तरह शव को ले जाने की मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी