पवन सिंह की सुरक्षा पर सपा सांसद का तंज, भाजपा पर परिवार तोड़ने का आरोप

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को वाई श्रेणी सुरक्षा मिलने पर सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने भाजपा पर परिवार तोड़ने वालों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

Thu, 09 Oct 2025 14:30:48 - By : Garima Mishra

बलिया। भोजपुरी फिल्म और संगीत जगत के चर्चित कलाकार पवन सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किए जाने के मामले ने राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। सलेमपुर से सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने बुधवार को बेल्थरारोड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस मामले पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नई पॉलिसी परिवार तोड़ने वालों को बढ़ावा देने वाली बन गई है। सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि अब तो हालात ऐसे हैं कि पत्नी छोड़ो और वाई श्रेणी सुरक्षा पाओ।

सांसद रमाशंकर ने पवन सिंह पर आरोप लगाया कि वे बलिया की बेटी के साथ अन्याय कर रहे हैं और भाजपा उन्हें उम्मीदवार बनाकर सुरक्षा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि धर्म से ऊपर राष्ट्र है, लेकिन भाजपा धर्म और परिवार दोनों तोड़ने वालों को ही आगे बढ़ा रही है। उनका यह बयान विपक्षी सियासत में हलचल पैदा करने वाला माना जा रहा है।

सांसद ने राज्य में हो रही अन्य घटनाओं पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदू तुष्टीकरण कर रही है और युवाओं में ट्रेंड बनाकर विवाद फैला रही है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह भारतीय संविधान पर हमला है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों को लेकर भी अपना दावा जताया। उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और यूपी में 2027 के चुनाव में सपा की सरकार बनना तय है।

इस मौके पर सपा नेता अंगद यादव, रामाश्रय यादव फाइटर, अमरजीत चौधरी समेत कई अन्य वरिष्ठ सपा नेता भी उपस्थित थे। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि पवन सिंह को दी गई सुरक्षा और सांसद के बयान ने अगले चुनावों की राजनीति में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

वाराणसी: गंगा में देश का पहला स्वदेशी हाइड्रोजन ईंधन जलयान कल होगा लॉन्च, सर्वानंद सोनोवाल दिखाएंगे हरी झंडी

वाराणसी: रामनगर- ऑपरेशन टॉर्च के प्रकाश में अवैध घुसपैठियों की सघन तलाश

वाराणसी: पारिवारिक विवाद में युवक ने की आत्महत्या, पत्नी पर बेवफाई के आरोप, सास-पत्नी गिरफ्तार

वाराणसी: भेलूपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 0.562 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी: चेतगंज पुलिस ने 11 ग्राम हेरोइन, पिस्टल संग 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार