Tue, 11 Nov 2025 11:26:07 - By : Yash Agrawal
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय (सीएचएसएल) भर्ती परीक्षा टियर-1 12 से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 13 जिलों में 59 परीक्षा केंद्रों पर तीन शिफ्टों में संपन्न होगी। इस परीक्षा में कुल 6,80,490 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, जबकि देशभर से कुल 30,73,101 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से देशभर में 3131 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने बताया कि टियर-1 परीक्षा का परिणाम जारी होने तक पदों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है। परीक्षा मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों के लिए 17 दिनों तक चलेगी।
परीक्षा केंद्रों की जानकारी के अनुसार, पटना में सबसे अधिक केंद्र बनाए गए हैं। यहां 15 केंद्रों पर 1,81,261 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के छह केंद्रों पर 59,988 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वाराणसी में सात केंद्रों पर 56,518 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे जबकि प्रयागराज में चार केंद्रों पर 40,369 अभ्यर्थी उपस्थित होंगे।
परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 से 11 बजे, दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:30 से 2:30 बजे और तीसरी शिफ्ट शाम 5 से 6 बजे तक होगी। परीक्षा की तिथियां 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 नवंबर निर्धारित की गई हैं। आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे परीक्षा से पहले सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रवेश पत्र सुनिश्चित करें और समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें।