वाराणसी: रामनगर बाजार में शिक्षिका का पर्स चोरी, पुलिस की गश्त पर उठे गंभीर सवाल

वाराणसी के रामनगर में दिनदहाड़े शिक्षिका के बैग से नकदी व जरूरी कागजात से भरा पर्स चोरी हुआ, पुलिस गश्त पर सवाल।

Thu, 08 Jan 2026 19:45:40 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: धर्म और संस्कृति की नगरी काशी के रामनगर क्षेत्र में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी एक बानगी गुरुवार की दोपहर देखने को मिली। भीड़-भाड़ और चहल-पहल से गुलजार रहने वाले दुर्ग रोड पर उचक्कों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक शिक्षिका को निशाना बनाया और बड़ी ही सफाई से उनके बैग से नकदी व जरूरी कागजातों से भरा पर्स उड़ा दिया। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात ने न केवल आम जनमानस की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है, बल्कि पुलिसिया गश्त की पोल भी खोल कर रख दी है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस अब लकीर पीटते हुए जाँच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधा किशोरी बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका फ़िरदौस बानो गुरुवार को अपने नित्य कर्म के अनुसार कॉलेज में अध्यापन कार्य समाप्त कर घर लौट रही थीं। घड़ी की सुइयां दोपहर के तीन बजा रही थीं और दुर्ग रोड स्थित बाजार अपनी पूरी रवानी पर था। घर जाने से पूर्व उन्होंने सब्जी मंडी में रुककर गृहस्थी के लिए सब्जियाँ खरीदीं। सब्जी विक्रेता को भुगतान करने के लिए उन्होंने अपने बैग से पर्स निकाला और पैसे देने के बाद, पूर्ण आश्वस्त होकर पर्स वापस बैग में सुरक्षित रख दिया। उन्हें इस बात का तनिक भी आभास नहीं था कि भीड़ में छिपे शातिर उचक्कों की निगाहें उन पर जमी हुई हैं।

सब्जी खरीदने के उपरांत, बेफिक्र होकर फ़िरदौस बानो रामनगर चौक की ओर बढ़ीं। जैसे ही वे चौक पर पहुँचीं और किसी आवश्यकतावश अपना बैग टटोला, तो उनके होश फाख्ता हो गए। बैग की चेन खुली थी और उसके भीतर रखा पर्स नदारद था। पर्स गायब देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बदहवास शिक्षिका ने आनन-फानन में पीछे मुड़कर उसी रास्ते पर काफी देर तक अपनी अमानत को तलाशा, लेकिन शातिर उचक्के अपना काम कर नौ दो ग्यारह हो चुके थे। पीड़िता के अनुसार, चोरी हुए पर्स में उनकी गाढ़ी कमाई के लगभग 20 हजार रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड और कई अन्य अति महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे।

घटना से व्यथित और घबराई हुई शिक्षिका ने बिना समय गंवाए रामनगर थाने का रुख किया और आपबीती सुनाते हुए लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर स्वीकार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल और उसके आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की जा सके और उन्हें कानून के शिकंजे में लिया जा सके।

उधर, इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों में गहरा रोष व्याप्त है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रामनगर के बाजारों में उचक्कागिरी और छिनैती की घटनाएं अब आम बात होती जा रही हैं। शातिर अपराधी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर आए दिन महिलाओं के पर्स, चेन और मोबाइल पर हाथ साफ कर रहे हैं। नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बाजार के व्यस्त समय में गश्त बढ़ाई जाए और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि जनता निडर होकर बाजार में निकल सके।

गोवंश संरक्षण पर ऐतिहासिक निर्णय देने वालीं न्यायाधीश रिजवाना बुखारी पहुंचीं काशी

वाराणसी: 3 करोड़ की सोने की चोरी 48 घंटे में सुलझी, 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

वाराणसी: 10 करोड़ की ठगी कर फरार महिला ऋचा भार्गव गिरफ्तार, व्यापारियों से धोखाधड़ी

काशी विश्वनाथ धाम में ठंड और कोहरे के बावजूद भक्तों का उमड़ा सैलाब

वृंदावन: राधावल्लभ मंदिर में खिचड़ी उत्सव, ठाकुरजी ने फल विक्रेता रूप में दिए दर्शन