गाजीपुर: गंगा में डूबे तीन किशोरों में से दो के शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी है

गाजीपुर में तीन दिन पहले गंगा में डूबे तीन किशोरों में से दो के शव मंगलवार को मिले, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

Wed, 12 Nov 2025 10:35:34 - By : Palak Yadav

गाजीपुर जिले में तीन दिन पहले गंगा नदी में डूबे तीन किशोरों में से दो के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए, जबकि तीसरे की तलाश अभी भी जारी है। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों किशोर बहादुरगंज कस्बा के महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे और स्नान के दौरान गंगा में डूब गए थे।

गाजीपुर शहर के पोस्ताघाट पर हुए इस हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर लगातार तीसरे दिन भी तलाशी में जुटे रहे। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे गोताखोरों ने सबसे पहले 16 वर्षीय हिमांशु मद्धेशिया का शव पानी से बाहर निकाला। थोड़ी देर बाद 15 वर्षीय आदित्य जायसवाल का शव भी बरामद कर लिया गया। दोनों शवों के मिलने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं तीसरा किशोर, कुंदन मौर्या, अब तक लापता है और उसकी तलाश जारी है।

तीनों किशोरों में हिमांशु मद्धेशिया गाजीपुर के सदर बाजार क्षेत्र का रहने वाला था, जबकि आदित्य जायसवाल और कुंदन मौर्या बहादुरगंज नगर पंचायत के छावनी डंकीनगंज क्षेत्र के निवासी थे। बताया गया कि तीनों अंतिम संस्कार के बाद पोस्ताघाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। नहाते समय तेज बहाव के कारण वे गहराई में चले गए और बाहर नहीं निकल सके। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तीनों पानी में समा चुके थे।

घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन ने गोरखपुर से एसडीआरएफ टीम को बुलाया। पहले और दूसरे दिन तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। तीसरे दिन सुबह टीम ने फिर से सघन खोज अभियान चलाया, जिसके दौरान दो शव मिल गए। हादसे की जानकारी के बाद से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। परिजन बार-बार अपने बच्चों को पुकारते हुए बेहोश हो जा रहे थे, जबकि ग्रामीण और रिश्तेदार उन्हें सांत्वना देने में जुटे रहे।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि गंगा नदी के उस हिस्से में जल प्रवाह काफी तेज है, जिससे खोज अभियान में कठिनाई आ रही है। गोताखोर अब भी कुंदन मौर्या की तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और स्नान के दौरान निगरानी की मांग की है।

गाजीपुर के पोस्ता घाट पर डूबे तीन किशोर, दो के शव मिले एक की तलाश जारी

बलिया में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल हुए

लखनऊ में जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग हेड शाहीन के घर ATS का छापा, दस्तावेज जब्त

वाराणसी में महाभैरवाष्टमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, बाबा लाट भैरव ने दिए बाल स्वरूप दर्शन

बलिया के ददरी मेला में आध्यात्मिकता और परंपरा का अनोखा संगम, संत देंगे उपदेश