गाजीपुर के पोस्ता घाट पर डूबे तीन किशोर, दो के शव मिले एक की तलाश जारी

गाजीपुर के पोस्ता घाट पर गंगा स्नान के दौरान डूबे तीन किशोरों में से दो के शव बरामद हुए, तीसरे की तलाश जारी है।

Wed, 12 Nov 2025 13:14:52 - By : Garima Mishra

गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के पोस्ता घाट पर रविवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में डूबे तीन किशोरों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश चौथे दिन बुधवार को भी जारी रही। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों किशोर अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद गंगा स्नान करने उतरे थे।

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एसडीआरएफ टीम को हिमांशु मद्धेशिया का शव नदी के किनारे मिला। इसके बाद मंगलवार शाम दूसरे किशोर का शव भी बरामद हुआ, जिसकी पहचान पुलिस ने पुष्टि के बाद की। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बहादुरगंज नगर पंचायत के छावनी दमकीनगंज निवासी कुंदन कुशवाहा, आदित्य जायसवाल और हिमांशु मद्धेशिया रविवार को अपने परिचित महेंद्र जायसवाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने गाजीपुर के पोस्ता घाट आए थे। अंतिम संस्कार के बाद तीनों ने गंगा स्नान करने का निर्णय लिया। स्नान के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके।

घटना के बाद घाट पर अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजागंज चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह के अनुसार, दो किशोरों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। उन्होंने बताया कि नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कोई अनहोनी दोबारा न हो।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घाट पर ग्रामीणों और परिजनों की भीड़ जुटी रही। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर सुरक्षा सुदृढ़, दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद रेलवे अलर्ट

यूपी बोर्ड 2026 परीक्षा केंद्र चयन मेरिट आधार पर होगा, 18 फरवरी से परीक्षाएं

दिल्ली में हुए धमाके का असर अयोध्या में, रामनगरी में बढ़ाई गई सुरक्षा और चौकसी

अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां चरम पर, पीएम मोदी करेंगे ध्वजारोहण

वाराणसी: हरहुआ क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक, प्रशासन निष्क्रिय