Mon, 24 Nov 2025 16:23:59 - By : Yash Agrawal
गौतमखेड़ा गांव में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब बाक नाले में लगभग 40 वर्ष के एक अज्ञात युवक का शव दो बोरों में बांधा हुआ पाया गया। सुबह टहलने निकले स्थानीय लोगों ने नाले में कुछ संदिग्ध देखा और नजदीक जाकर जांच की तो पता चला कि बोरे पानी में तैर रहे थे। शक होने पर उन्होंने तुरंत निगोहां पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। शुरुआती जांच में यह साफ हो गया कि युवक के शव को बोरे में भरकर नाले में फेंका गया था और बोरे के साथ मौरंग व गिट्टी भी डाली गई थी ताकि वह पानी में डूबा रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर लाल रंग की शर्ट, काले रंग का लोवर और एक इनर मिला है। लोवर की जेब से बीड़ी और दो रुपये के दो सिक्के भी बरामद हुए हैं। यह सामान पुलिस के लिए मृतक की पहचान में मददगार हो सकता है, लेकिन अभी तक किसी भी ग्रामीण या स्थानीय प्रतिनिधि ने उसे पहचानने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू कर दी है और पड़ोसी जिलों में भी सूचना भेजी गई है ताकि पहचान से जुड़ी कोई जानकारी सामने आ सके।
स्थानीय लोगों का मानना है कि युवक की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से इस निर्जन स्थान पर फेंका गया है। शव जिस तरह दो बोरों में बांधकर मौरंग और गिट्टी के साथ डाला गया था, उससे भी यही संकेत मिलते हैं कि आरोपी घटना को छुपाने की कोशिश में थे। जांच अधिकारी मौके की परिस्थितियों और शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका को मजबूत मान रहे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम गृह में सुरक्षित रखवाया गया है और विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
निगोहां थानाध्यक्ष अनुज तिवारी ने बताया कि पहचान के लिए आसपास के ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों से संपर्क किया गया है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले से बाहर के थानों को भी जानकारी भेजी गई है और सार्वजनिक स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवक की पहचान और उसकी गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस हत्या के कोण से जांच आगे बढ़ा रही है और उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच से मामले में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी।