दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने सहारनपुर से तीन को दबोचा, आतंकी लिंक की जांच

दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने सहारनपुर से आतंकी नेटवर्क से जुड़े तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

Tue, 11 Nov 2025 17:09:39 - By : Shriti Chatterjee

दिल्ली के लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। इसी सिलसिले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने सहारनपुर में बड़ी कार्रवाई की है। अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल में कार्यरत रहे डॉ. आदिल अहमद से जुड़े तीन लोगों को एजेंसी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क से जुड़े संभावित संपर्कों की जांच के तहत की गई है। फिलहाल एटीएस इन तीनों को गोपनीय स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

डॉ. आदिल मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले का रहने वाला है। उस पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने और नेटवर्क मजबूत करने की साजिश में शामिल होने के आरोप पहले ही लग चुके हैं। उसकी निशानदेही पर श्रीनगर स्थित घर से ए के 47 राइफल बरामद की गई थी। जांच एजेंसियों ने फरीदाबाद से भी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने की पुष्टि की थी। इन घटनाओं के बाद से ही एजेंसियां उसके नेटवर्क और सहयोगियों की पहचान में जुटी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डॉ. आदिल ने सहारनपुर में अपने करीबी संपर्कों के माध्यम से स्थानीय नेटवर्क तैयार करने की कोशिश की थी। वह मेडिकल प्रोफेशन की आड़ में कई लोगों से जुड़ रहा था और धीरे-धीरे अपना प्रभाव बढ़ा रहा था। एजेंसियां इस गतिविधि को सोशल कनेक्ट के नाम पर घुसपैठ की रणनीति के रूप में देख रही हैं। मंगलवार को पकड़े गए तीन लोगों से स्लीपर सेल, फंडिंग चैनल और दिल्ली सहित अन्य संवेदनशील स्थानों से संभावित कनेक्शन पर पूछताछ की जा रही है।

इस बीच सहारनपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और एटीएस की संयुक्त तैनाती बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक कर हालात की समीक्षा की है। जांच एजेंसियां यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि क्या डॉ. आदिल मेडिकल पेशे का इस्तेमाल आतंकी नेटवर्क को मजबूत करने की साजिश के तहत कर रहा था। देशभर में चल रही कार्रवाई के बीच यह पूछताछ आगे की जांच के लिए अहम मानी जा रही है।

एम्स के डॉक्टर ने बिना बेहोश किए की जटिल फ्रैक्चर सर्जरी, मरीज़ रहा होश में

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने सहारनपुर से तीन को दबोचा, आतंकी लिंक की जांच

दिल्ली ब्लास्ट: फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, लखनऊ में परिवार सदमे में

वाराणसी: आरपीएफ ने नन्हे फरिश्ते ऑपरेशन में 15 बच्चों को तस्करों से मुक्त कराया

वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण पर विरोध जारी, भारी सुरक्षा में चस्पा हुए नोटिस