बिहार चुनाव में यूपी कांग्रेस की अहम रणनीति, पूर्वांचल इकाइयां संभालेंगी प्रचार

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पूर्वांचल इकाइयों को महागठबंधन प्रत्याशियों के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।

Sat, 25 Oct 2025 11:48:03 - By : Shriti Chatterjee

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने इस बार एक महत्वपूर्ण रणनीति अपनाई है। यूपी कांग्रेस की पूर्वांचल इकाई को बिहार के विभिन्न जिलों में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन और चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 20 जिलों की इकाइयों को बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। इस कदम को संगठन को मजबूती देने और कार्यकर्ताओं को सीमाओं से बाहर राजनीतिक अनुभव प्रदान करने के रूप में देखा जा रहा है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी न केवल उत्तर प्रदेश में संगठन को सशक्त बनाने पर ध्यान दे रही है बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी अपनी भूमिका को मजबूत कर रही है। उन्होंने बताया कि बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशी मैदान में हैं और यूपी की जिला इकाइयों को जिलेवार जिम्मेदारी देकर वहां भेजा जा रहा है। इसका उद्देश्य केवल प्रचार नहीं बल्कि जमीनी स्तर से वास्तविक फीडबैक जुटाना भी है, ताकि नेतृत्व को चुनावी स्थिति का सही आकलन मिल सके।

कांग्रेस की योजना के तहत वाराणसी इकाई को बक्सर, अयोध्या इकाई को पटना, सुल्तानपुर इकाई को रोहतास, कौशांबी इकाई को नालंदा, मिर्जापुर इकाई को गया और कुशीनगर इकाई को गोपालगंज की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, बस्ती, अंबेडकरनगर, जौनपुर, प्रयागराज, भदोही, सोनभद्र और आजमगढ़ जिलों के कांग्रेस कार्यकर्ता भी बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय रहेंगे।

अजय राय ने यह भी स्पष्ट किया कि हर जिला इकाई को स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क, सभा प्रबंधन और मतदाताओं से संवाद की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि कांग्रेस और महागठबंधन के कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें। इसके अलावा जिन कार्यकर्ताओं के पारिवारिक रिश्ते या जान-पहचान बिहार में हैं, उन्हें अपने संबंधियों से महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील करने का निर्देश दिया गया है।

26 अक्टूबर को वाराणसी में 20 जिलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बिहार में कार्यों के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण और दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। अजय राय ने कहा कि यह केवल चुनावी अभ्यास नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संगठनात्मक कौशल का भी परीक्षण है। बिहार में सक्रिय भागीदारी से कार्यकर्ताओं को व्यावहारिक राजनीतिक अनुभव मिलेगा और संगठन की मजबूती बढ़ेगी।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी