Wed, 12 Nov 2025 14:38:03 - By : Palak Yadav
दिल्ली में सोमवार शाम रेड फोर्ट के पास हुए कार विस्फोट के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और आसपास के संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा को और मजबूत करने का निर्णय लिया गया है। मंगलवार को पुलिस लाइन में हुई उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों ने फेस स्कैनर कैमरे, रोड ब्लॉकर, टायर किलर, बोलार्ड और बैग स्कैनर जैसी उन्नत तकनीक को सुरक्षा व्यवस्था में शामिल करने का फैसला किया। अधिकारियों का मानना है कि इन उपकरणों से संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान में मदद मिलेगी और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता बनाया जा सकेगा।
बैठक में लखनऊ और आगरा से पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इनमें एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ, एडीजी आईबी लखनऊ विनीता शर्मा, आईजी सुरक्षा तरुण गवा, आईजी सीआरपीएफ अनिल कुमार, डीआईजी आगरा पीएसी सतेंद्र कुमार, डीआईजी आगरा जोन शैलेष कुमार पांडेय, एसपी वीआई आशीष श्रीवास्तव, एसपी ट्रेनिंग एंड सिक्योरिटी उदय शंकर सिंह और एसपी अभिसूचना सुकीर्ति माधव शामिल थे। इनके अलावा पुलिस मुख्यालय और शासन स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद आयोजित बैठक में दिल्ली कार ब्लास्ट की पृष्ठभूमि में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने कहा कि पारंपरिक सुरक्षा उपायों के साथ अब तकनीकी साधनों को जोड़ना समय की जरूरत है।
बैठक में तय किया गया कि मंदिर क्षेत्र के आसपास फेस स्कैनर कैमरे लगाए जाएंगे, जो भीड़ में संदिग्ध चेहरों की पहचान कर सकेंगे। रोड ब्लॉकर और बोलार्ड के जरिए वाहनों की निगरानी और नियंत्रण किया जाएगा। टायर किलर सिस्टम और बैग स्कैनर से संभावित विस्फोटक सामग्री की जांच की जाएगी। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि इन सुरक्षा उपकरणों को जल्द से जल्द सक्रिय किया जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
चर्चा के दौरान बताया गया कि नए किस्म के मोर्चों का निर्माण भी एडवांस तकनीक से किया जाएगा, जो बंकर जैसे होंगे और बड़े हमलों के दौरान भी सुरक्षा बनाए रखेंगे। बैठक में 13 नवंबर को दिल्ली से वृंदावन आने वाली बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का भी जिक्र हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान भीड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और प्रमुख बाजारों में सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के सभी स्तरों पर निगरानी बढ़ाई गई है। हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जनसहयोग भी सुरक्षा व्यवस्था को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
बैठक में एसपी सुरक्षा राजकुमार अग्रवाल, एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत और सीओ साइबर गुंजन सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।