वाराणसी एयरपोर्ट का हो रहा विस्तार, 2026 तक मिलेगा नया टर्मिनल और पार्किंग सुविधा

वाराणसी एयरपोर्ट का 2870 करोड़ की लागत से विस्तार जारी है, दिसंबर 2026 तक नया टर्मिनल और मल्टी-लेवल पार्किंग तैयार होगी।

Fri, 17 Oct 2025 15:57:28 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार कार्य के तहत नया टर्मिनल और मल्टी-लेवल कार पार्किंग का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस विस्तार के पूरा होने के बाद एयरपोर्ट पर एक साथ 28 विमान और लगभग 2000 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। वर्तमान में एयरपोर्ट पर केवल 11 विमान और लगभग 500 वाहन पार्क हो सकते हैं।

नए टर्मिनल के बगल में बन रही मल्टी-लेवल कार पार्किंग तीन मंजिला होगी, जिसमें प्रति फ्लोर 250 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। कुल मिलाकर इस पार्किंग में एक साथ 1000 वाहन खड़े हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त पुरानी कार पार्किंग भी सक्रिय रहेगी, जिसमें 450 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। नई पार्किंग में यात्रियों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट, ई-चार्जिंग स्टेशन और शौचालय जैसी व्यवस्थाएं भी होंगी।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 2870 करोड़ रुपये है और इसे दिसंबर 2026 तक पूरा किया जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता ने कहा कि नए टर्मिनल और मल्टी-लेवल पार्किंग के निर्माण का उद्देश्य बढ़ती यात्री संख्या और वाहनों की संख्या को देखते हुए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर पार्किंग की क्षमता और बढ़ाई जाएगी।

विस्तार कार्य से न केवल एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ेगी बल्कि यात्रियों और आगंतुकों के लिए सुविधाओं में भी सुधार होगा। इसके साथ ही, ई-चार्जिंग और खान-पान की सुविधाओं से यात्रियों का अनुभव और भी सुविधाजनक और आधुनिक बनेगा।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी