Tue, 30 Dec 2025 12:12:45 - By : Palak Yadav
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मुंबई जाने के लिए पहुंचे एक युवक के हैंड बैग से कारतूस का खोखा बरामद हुआ। सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने बैग की तलाशी में खोखा मिलने पर तुरंत यात्री की यात्रा निरस्त कर दी और मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सुरक्षा मानकों के तहत यात्री को एयरपोर्ट परिसर से बाहर ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
जानकारी के अनुसार बड़ागांव क्षेत्र निवासी सुशील पांडेय इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 6544 से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। नियमित जांच के दौरान उनके हैंड बैग में कारतूस का खोखा पाया गया। सीआईएसएफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्लाइट में सवार होने से रोक दिया और फूलपुर थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यात्री को थाने ले जाकर पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान सुशील पांडेय ने बताया कि वह व्यवसाय के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं और हाल ही में घर आए थे। सोमवार को वापस मुंबई लौट रहे थे, लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं है कि उनके बैग में कारतूस का खोखा कैसे आ गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार के सदस्यों को भी थाने बुलाया। परिजनों ने मौके पर हथियार से संबंधित वैध लाइसेंस प्रस्तुत किया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति की जांच की।
लाइसेंस की पुष्टि और आवश्यक पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने देर शाम यात्री को छोड़ दिया। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने सामान की स्वयं जांच कर लें, ताकि किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु अनजाने में बैग में न रह जाए। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती गई, लेकिन अन्य उड़ानों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा।