वाराणसी: विजयादशमी पर खुले रहेंगे बरेका के सभी गेट, सुरक्षा चाक-चौबंद

वाराणसी में विजयादशमी पर बरेका के सभी प्रवेश द्वार खुले रहेंगे, प्रशासन ने आम नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया है।

Wed, 01 Oct 2025 22:04:23 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: विजयादशमी पर्व पर आम नागरिकों और श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) परिसर के सभी प्रवेश द्वार बृहस्पतिवार को पूरी तरह खुले रहेंगे। बुधवार को जिला प्रशासन और बरेका प्रबंधन के बीच हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दशहरा पर्व पर किसी भी नागरिक को असुविधा नहीं होनी चाहिए, इसलिए पूर्व की तरह सभी गेट खोले जाएंगे।

गौरतलब है कि बरेका प्रबंधन ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर विजयादशमी के दिन सुबह 10 बजे से सभी प्रवेश द्वार बंद करने की घोषणा की थी। इस फैसले का स्थानीय संगठनों और भाजपा सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने विरोध किया था। विरोध बढ़ने के बाद आनन-फानन में प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा और अंततः बरेका को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने स्पष्ट किया कि 2 अक्तूबर को दशहरा पर्व पर बरेका परिसर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि श्रद्धालुओं और दर्शकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने नागरिकों और कर्मचारियों से अपील की कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और पर्व को सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं आनंदमय वातावरण में मनाने में सहयोग दें।

बरेका गेट बंद करने के मुद्दे को लेकर भाजपा की समन्वय समिति की बैठक में भी मामला उठाया गया था। प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित ऑनलाइन बैठक के दौरान जिलाधिकारी और कमिश्नर से स्थिति की जानकारी मांगी। उन्होंने सवाल उठाया कि बरेका प्रशासन ने यह आदेश किससे अनुमति लेकर जारी किया था। इस पर कमिश्नर और जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि विवाद सुलझा लिया गया है और दशहरा पर्व पर सभी गेट पूर्ववत खुले रहेंगे।

समन्वय समिति की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, प्रदीप अग्रहरि, नवीन कपूर सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि बरेका के गेट खुले रहने से दशहरा पर्व के ऐतिहासिक आयोजन में कोई व्यवधान नहीं आएगा।

वाराणसी में विजयादशमी के अवसर पर बरेका मैदान में हर वर्ष भव्य रामलीला और रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं। इस बार भी प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता में रखते हुए पूरी तैयारी करने का भरोसा दिलाया है।

वाराणसी: रामनगर थाने में किन्नरों के दो गुटों में मारपीट, वसूली को लेकर हुआ विवाद

वाराणसी: मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा शांभवी श्रीवास्तव ने संभाला रामनगर थाने का एक दिवसीय पदभार

RSS शताब्दी समारोह में PM मोदी का संबोधन, 100 रुपये का स्मारक सिक्का और विशेष डाक टिकट जारी

भारतीय महिला टीम नहीं मिलाएगी पाक खिलाड़ियों से हाथ, कोलंबो मैच से पहले बढ़ा तनाव

वाराणसी की सौम्या गिरी ने विधि विभाग में किया टॉप, मिलेगा गोल्ड मेडल