वाराणसी: जेठ ने भाभी को हथौड़े से मारा, निर्माण सामग्री विवाद में हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी के मिर्जामुराद में एक जेठ ने निर्माण सामग्री को लेकर हुए विवाद में अपनी भाभी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मानसिक असंतुलन की आशंका जताई जा रही है।

Wed, 09 Jul 2025 01:31:22 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित अमीनी गांव में मंगलवार सुबह एक घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। मृतका की पहचान अनीता प्रजापति (32) के रूप में हुई है, जो उस समय अपने पति के साथ मकान निर्माण के कार्य में सहयोग कर रही थीं। आरोपी जेठ उदय नाथ को घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। हत्या का कारण निर्माण सामग्री को लेकर हुए मामूली विवाद को बताया गया है, लेकिन घटनाक्रम के पीछे मानसिक असंतुलन की भी संभावना जताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, अनीता के पति हुबलाल प्रजापति एक राजगीर मिस्त्री हैं और मंगलवार सुबह वह घर के अंदर प्लास्टर का काम कर रहे थे। इस दौरान अनीता भी निर्माण कार्य में मदद कर रही थीं। हुबलाल ने पत्नी से कहा कि घर के बाहर मौजूद बड़े भाई उदय नाथ से सीमेंट और बालू का मसाला लाने को कहें। अनीता जब मसाला लाने के लिए जेठ से कहने गईं, तो इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर उदय नाथ ने वहीं पास में रखे हथौड़े से अनीता के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना के तुरंत बाद परिजनों ने लहूलुहान अनीता को पहले एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान अपराह्न तीन बजे चिकित्सकों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अनीता के मायके पक्ष को सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाने में अनीता के पति हुबलाल और जेठ उदय नाथ के खिलाफ तहरीर दी।

इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव और मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की गहन जांच की। फॉरेंसिक टीम ने हथौड़ा बरामद कर उसे कब्जे में ले लिया है और मौके से अन्य आवश्यक साक्ष्य भी एकत्र किए। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, वहीं ग्रामीणों के अनुसार आरोपी उदय नाथ मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं है। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पूर्व उसे मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जिससे यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि घटना मानसिक असंतुलन के कारण हुई हो सकती है।

फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मृतका के परिवार में इस हादसे के बाद कोहराम मचा है और पूरे गांव में घटना को लेकर शोक का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके और आरोप तय करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।

वाराणसी: माँ के आंचल सी छांव, रामनगर में वृक्षारोपण को मिली नई पहचान

गाजीपुर : जंगीपुर पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार की तलाशी जारी

मेरठ: केंद्रीय मंत्री की मैंगो पार्टी में कार्यकर्ताओं ने मचाई लूट, वीडियो हुआ वायरल

यूएई का गोल्डन वीज़ा कार्यक्रम, निवेशकों, उद्यमियों और पेशेवरों के लिए सुनहरा अवसर

गुजरात: वडोदरा में पुल टूटने से 9 की मौत, बचाव कार्य जारी, सरकार ने दिए मुआवजे और जांच के आदेश