वाराणसी कैंट गोदौलिया रोपवे नए साल से होगा शुरू, 40 रुपये होगा किराया

वाराणसी कैंट से गोदौलिया तक का रोपवे नए साल से शुरू होने की संभावना है, 4 किलोमीटर के लिए 40 रुपये किराया तय।

Mon, 06 Oct 2025 14:43:50 - By : Garima Mishra

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक बन रहे रोपवे का संचालन नए साल से शुरू होने की संभावना है। शहर के चार प्रमुख स्टेशनों को जोड़ने वाले इस रोपवे में यात्रियों को प्रति किलोमीटर दस रुपये के हिसाब से कुल चार किलोमीटर की दूरी पर 40 रुपये किराया देना होगा। यह प्रस्ताव किराया निर्धारण कमेटी की दो बैठकों में तय किया गया है और जल्द ही शासन स्तर से अंतिम मंजूरी मिलने की संभावना है।

किराया तय करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि रोपवे ऑटो और ई-रिक्शा की तुलना में यात्रियों के लिए सस्ता और सुविधाजनक विकल्प बने। फिलहाल चार किलोमीटर की दूरी पर ऑटो चालक 80 से 100 रुपये वसूलते हैं जबकि ई-रिक्शा 60 से 70 रुपये लेते हैं। इस तुलना को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने 40 रुपये का किराया तय किया है।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महीने, तीन महीने, छह महीने और एक साल के पास भी जारी किए जाएंगे। इन पासों की कीमत दैनिक किराये से भी कम रखी जाएगी ताकि नियमित यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए रोपवे का प्रयोग सुलभ हो।

पहले चरण में कैंट, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा और गोदौलिया स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। ट्रायल पहले से ही चल रहा है और गोदौलिया स्टेशन का निर्माण नए साल तक पूरा होने की संभावना है। साथ ही दूसरे चरण के लिए सर्वेक्षण शुरू हो गया है, जिसमें रोपवे का विस्तार गंगा घाटों और रामनगर तक किया जाएगा।

किराया निर्धारण कमेटी के सदस्यों का कहना है कि कैंट रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 95 हजार यात्री आवागमन करते हैं, जिनमें अधिकांश लोग काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गोदौलिया और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाते हैं। रोपवे सेवा के शुरू होने से इस आवागमन में सुविधा के साथ समय की बचत भी होगी।

यह परियोजना न केवल शहर में सार्वजनिक परिवहन को और सुगम बनाएगी, बल्कि पर्यटन और धार्मिक यात्रा को भी अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने का काम करेगी।

यूपी में ड्राइविंग लाइसेंस प्रणाली में बड़ा बदलाव, आज से निजी एजेंसियां लेंगी जिम्मेदारी

वाराणसी: रोहनिया पुलिस ने 3.596 किलो अवैध गांजे के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

वाराणसी: लंका पुलिस ने CEIR पोर्टल से दस गुम हुए मोबाइल मालिकों को लौटाए, खुश हुए लोग

वाराणसी पुलिस की बड़ी कामयाबी, नाबालिग का अपहरण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी: बढ़ते अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त, लोग सड़कों पर चलने को मजबूर