Mon, 12 Jan 2026 20:08:35 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी(भेलूपुर): काशी की पुण्य धरा पर रविवार को भारतीय अध्यात्म के शिखर पुरुष और युवाओं के अनंत प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के रूप में पूर्ण गरिमा और श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर भेलूपुर स्थित आईपी विजया मॉल त्रिमुहानी पर बंगीय समाज, वाराणसी द्वारा स्थापित स्वामी जी की भव्य प्रतिमा स्थल पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव रहे, जिन्होंने विधि-विधान और पूर्ण आस्था के साथ स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सुबह से ही प्रतिमा स्थल पर आध्यात्मिकता और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहाँ उपस्थित जनसमूह ने स्वामी जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने भावपूर्ण शब्दों में कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक नाम नहीं, बल्कि भारतीय ज्ञान-परंपरा के वह देदीप्यमान सूर्य हैं, जिन्होंने अपनी अलौकिक मेधा से विश्व मंच पर सनातन संस्कृति को न केवल पुनर्स्थापित किया, बल्कि उसे सर्वोच्च सम्मान भी दिलाया। विधायक ने कहा, "स्वामी जी एक राष्ट्र-प्रेरक युवा संन्यासी थे, जिनके विचारों ने पूरी दुनिया को यह मानने पर विवश कर दिया कि हिंदू धर्म संकीर्णता नहीं, बल्कि मानवता के समग्र उत्कर्ष और कल्याण का सर्वोच्च मार्गदर्शक है। आज उनकी जयंती पर हम उन्हें कोटिशः नमन करते हैं।" उन्होंने वहां मौजूद युवाओं और छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस की सार्थकता तभी है जब हम उनके विचारों को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप से उतारें और राष्ट्र सेवा व समाज-उत्थान के संकल्प को और अधिक दृढ़ करें।
कार्यक्रम का आयोजन बंगीय समाज, वाराणसी के तत्वावधान में किया गया था, जिसमें शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और शिक्षा जगत की हस्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में बंगीय समाज के पदाधिकारी और वरिष्ठ सदस्य, जिनमें सचिव देवाशीष दास, आशीष दास, डॉ. वी. भट्टाचार्य, डॉ. जगत कुमार राय, डॉ. बिन्दु लाहिड़ी, और डॉ. पद्मजा शर्मा शामिल थे, विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े दुर्गाचरण गर्ल्स इण्टर कॉलेज तथा डी.सी. इंग्लिश स्कूल की शिक्षिकाओं की गरिमा-मयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अन्य गणमान्य अतिथियों में पण्डित कुबेर अधिकारी, अजय राय, मिताली मुखर्जी, अभिषेक चौधुरी, सौग़त प्रसाद भट्टाचार्य, लिली भट्टाचार्य और श्याम प्रसाद राय ने भी स्वामी जी के चरणों में अपनी पुष्पांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि सभा के समापन के पश्चात विधिवत पूजा-अर्चना की गई और उपस्थित सभी भक्तों व नागरिकों में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि स्वामी विवेकानंद का दर्शन आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है, जब विश्व को शांति और सौहार्द की आवश्यकता है। भेलूपुर का यह क्षेत्र स्वामी जी के जयकारों से गूंजायमान रहा और उपस्थित हर व्यक्ति एक नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर अपने गंतव्य की ओर लौटा।