वाराणसी: डाफी टोल प्लाजा पर पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, हथियार बरामद

वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा पर पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश जयकांत पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

Fri, 12 Sep 2025 09:50:05 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: गुरुवार की देर रात वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे इलाके को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, लंका पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार वहां से गुजरा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने तेज रफ्तार से बैरियर पार करने की कोशिश की। पीछा करने पर आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को जवाबी गोलीबारी करनी पड़ी, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश की पहचान बिहार के भभुआ निवासी जयकांत के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, जयकांत पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर वाराणसी के लंका, चितईपुर और भेलूपुर क्षेत्रों में हुई कई चेन स्नैचिंग, लूट और आपराधिक वारदातों में शामिल होने के मामले दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि हाल ही में कई सीसीटीवी फुटेज में उसकी स्पष्ट पहचान होने के बाद ही उसके खिलाफ इनाम घोषित किया गया था।

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। प्राथमिक जांच में बाइक के चोरी की होने का संदेह जताया जा रहा है। गोली लगने के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके पैर में फंसी हुई है और उसे ऑपरेशन के जरिए निकाला जाएगा।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गुरुवार रात करीब 11 बजे डाफी टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बिना नंबर की बाइक वहां से गुजरी। संदिग्ध लगने पर उसे रोका गया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और जयकांत घायल होकर पकड़ा गया।

अधिकारियों ने बताया कि जयकांत के खिलाफ वाराणसी पुलिस में पहले से कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी और उसके मूवमेंट पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। पूछताछ के दौरान यह आशंका जताई जा रही है कि उसने वाराणसी और आसपास के जिलों में कई चेन स्नैचिंग और लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।

फिलहाल पुलिस उसे ट्रॉमा सेंटर में इलाज दिलाने के बाद पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से आने वाले दिनों में कई और आपराधिक घटनाओं के खुलासे की संभावना है। इस मुठभेड़ के बाद से वाराणसी पुलिस को अपराधियों पर नकेल कसने में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर चार युवक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी: प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश, ग्रामीणों को मिली राहत

वाराणसी के कपसेठी में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर

सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल

वाराणसी: नशे में धुत सिपाही ने वकील से की अभद्रता, पुलिस विभाग पर उठे सवाल