Mon, 24 Nov 2025 14:39:15 - By : Yash Agrawal
वाराणसी: एक शादी समारोह खुशी के माहौल से अचानक तनाव और हंगामे में बदल गया जब दूल्हे पक्ष ने दहेज में पच्चीस हजार रुपये की अतिरिक्त मांग को लेकर कार्यक्रम में बवाल कर दिया। शिवपुर के बसही स्थित मंगल मंडपम में रविवार रात हुए इस घटनाक्रम ने समारोह में आए सभी लोगों को हैरान कर दिया। दुल्हन ने इस अपमानजनक व्यवहार को देखकर शादी से ही इंकार कर दिया और पुलिस बुला ली।
नई बस्ती पांडेपुर निवासी चांदनी जायसवाल की शादी भदोही के सुरियावा निवासी रोहित जायसवाल से तय हुई थी। बारात पूरे उत्साह के साथ पहुंची और दुल्हन भी लाल लहंगे और चुनरी में सजी स्टेज पर मौजूद थी। जैसे ही जयमाला की रस्म शुरू होने वाली थी, दूल्हे ने मंच पर चढ़ने से मना कर दिया। परिवार वालों के पूछने पर सामने आया कि दहेज में तय दो लाख रुपये में से पच्चीस हजार रुपये अभी तक नहीं दिए गए हैं।
दुल्हन के पिता राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, जो सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं, ने समझाने की काफी कोशिश की और आश्वासन दिया कि बकाया राशि दे दी जाएगी। इसके बावजूद दूल्हे की मां और परिवार के लोग किसी भी तरह से मानने को तैयार नहीं हुए। मजबूरी में राजेंद्र जायसवाल को कर्ज लेकर तुरंत पच्चीस हजार रुपये देने पड़े। इसके बाद ही दूल्हा स्टेज पर आया और जयमाला की रस्म पूरी हुई।
लेकिन विवाद यहीं नहीं रुका। भोजन के समय दूल्हे पक्ष ने अपने मेहमानों के लिए अतिरिक्त लिफाफों की मांग शुरू कर दी। इसके साथ ही वे दुल्हन के पिता और परिवार का अपमान करते रहे। यह देखकर चांदनी पूरी तरह टूट गई। उसने पिता की बेइज्जती पर तुरंत फैसला लिया कि वह यह शादी नहीं करेगी।
दुल्हन चांदनी ने मौके पर ही पुलिस को कॉल किया। सूचना मिलते ही शिवपुर थाने की टीम वहां पहुंची और दूल्हे तथा उसके परिवार को थाने ले गई। चांदनी की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दूल्हे को हवालात में डाल दिया गया। लड़की पक्ष अब शादी पर हुए लगभग पंद्रह लाख रुपये के खर्च की भरपाई की मांग कर रहा है।
चांदनी ने कहा कि वह ऐसे परिवार में शादी कर अपना जीवन खराब नहीं कर सकती जहां दहेज की मांग और अपमान ही आधार हों। पिता राजेंद्र प्रसाद जायसवाल ने बताया कि उन्होंने मेहनत मजदूरी कर बेटे बेटी को पढ़ाया, लेकिन दूल्हे पक्ष की डिमांड ने उन्हें तोड़कर रख दिया।
इस घटना के बाद समाज में दुल्हन के साहस की खूब सराहना की जा रही है। लोग कह रहे हैं कि चांदनी ने गलत का विरोध कर दहेजखोरों के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया है।