Mon, 10 Nov 2025 17:01:57 - By : Garima Mishra
वाराणसी: शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में ऑटो चालक और अन्य वाहन चालक अपनी नंबर प्लेट चुनरी या चोटी से ढककर खुलेआम घूम रहे हैं। यह मोटर वाहन अधिनियम का सीधा उल्लंघन है, फिर भी पुलिस इन पर ठोस कार्रवाई करने में नाकाम साबित हो रही है। इस लापरवाही से शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि अपराधी इसी तरीके से घटनाओं को अंजाम देकर आसानी से फरार हो सकते हैं।
ऑटो चालकों का कहना है कि वे जानबूझकर नंबर प्लेट ढकते हैं ताकि ट्रैफिक नियम तोड़ने या सड़क दुर्घटना के बाद चालान से बचा जा सके। वे अपने ऑटो के पीछे लगी लाइट की जाली पर चुनरी या चोटी बांध देते हैं, जिससे कैमरे में नंबर स्पष्ट न दिखे। शहर में ऐसे वाहन हजारों की संख्या में देखे जा सकते हैं जो कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर दौड़ रहे हैं।
पिछले दिनों कैंट थाना क्षेत्र में यात्रियों से लूटपाट के दो मामलों में भी यही तरीका अपनाया गया था। आरोपियों ने ऑटो के नंबर प्लेट को चुनरी से ढक रखा था, जिससे सीसीटीवी फुटेज में वाहन का नंबर स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस को कई दिन की मेहनत के बाद ऑटो के पीछे लिखे महादेव शब्द के आधार पर सुराग मिला और मामला सुलझाया जा सका।
यह घटना साफ दिखाती है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था कितनी ढीली हो चुकी है। कई पीड़ितों ने मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाए जाएं ताकि अपराधियों को तकनीकी सुरक्षा प्रणाली से बचने का मौका न मिले। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को तत्काल अभियान चलाकर उन वाहनों पर कार्रवाई करनी चाहिए जिनकी नंबर प्लेट जानबूझकर ढंकी जाती है।
इस पर यातायात पुलिस के इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई के साथ उनके वाहन सीज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
शहर में बढ़ते ऐसे मामलों ने प्रशासन और नागरिकों दोनों को सतर्क कर दिया है। यदि समय रहते पुलिस ने सख्ती नहीं दिखाई तो यह प्रवृत्ति आने वाले समय में कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।