वाराणसी: नशे में धुत्त स्कॉर्पियो चालक का कहर, टोटो चालक की मौत, पांच गंभीर घायल

वाराणसी के भोजूबीर-सर्किट हाउस मार्ग पर नशेड़ी स्कॉर्पियो ने टोटो व राहगीरों को रौंदा, एक की मौत और पाँच घायल।

Tue, 19 Aug 2025 00:33:37 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र के भोजूबीर-सर्किट हाउस मार्ग पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके को दहला दिया। नशे की हालत में तेज रफ्तार से दौड़ रही एक स्कॉर्पियो ने कई राहगीरों और एक टोटो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में टोटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक पूरी तरह नशे में धुत था और तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चला रहा था। अनियंत्रित होकर उसने पहले सड़क पर चल रहे राहगीरों को रौंद दिया और इसके बाद सामने से आ रहे एक ऑटो (टोटो) को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई इस दुर्घटना से सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। लोग चीख-पुकार करते हुए इधर-उधर भागने लगे और घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।

हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान काफी देर तक सड़क पर तनाव का माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही कैंट थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपी चालक की पहचान अखिलेश कुमार, निवासी अनपरा (सोनभद्र), के रूप में की और उसे हिरासत में ले लिया।

हादसे में घायल लोगों को तत्काल दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया। घायलों में शामिल हैं, सविता भारती (40), निवासी आयर चोलापुर।नरेंद्र कुमार (40), निवासी आयर चोलापुर।राहुल (25), निवासी राजापुर।आनंद (55), निवासी तिलमपुर सिंधोरा। गंभीर रूप से घायल सविता भारती की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, मृत टोटो चालक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस वाहन के नंबर और अन्य सुरागों के आधार पर उसकी पहचान करने में जुटी हुई है।

कैंट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ हो गया है कि चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी