Tue, 18 Nov 2025 16:03:54 - By : Yash Agrawal
वाराणसी: मंगलवार दोपहर गाजीपुर हाईवे पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब तेज रफ्तार टैंकर अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. टकराने की तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को समझने की कोशिश की. टैंकर के पलटते ही उसके केबिन में ड्राइवर और खलासी फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन केबिन बुरी तरह दब जाने के कारण यह आसान नहीं था. तुरंत ही लोगों ने चौबेपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस कर्मियों ने खिड़की तोड़कर दोनों घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मध्यप्रदेश के मऊगंज निवासी भोला यादव और रीवा जिले के निवासी रामकुमार यादव के रूप में हुई है. दोनों आपस में रिश्तेदार थे. भोला एक ट्रांसपोर्टर के लिए टैंकर चलाता था, जबकि रामकुमार उसी टैंकर पर खलासी के रूप में काम करता था. मंगलवार को दोनों वाराणसी से चंदौली की ओर जा रहे थे. जब टैंकर संदहा में लगे पुल के पास पहुंचा, तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गया. तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने के बाद वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया. जोरदार टक्कर के प्रभाव से केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इसी में दोनों की जान चली गई.
हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल रहा. आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मिलकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की, लेकिन उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी. पुलिस ने बताया कि दोनों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दुर्घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी गई है, जिससे उनके गांवों में शोक का माहौल फैल गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार के कारण ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. कई बार यह भी देखा गया है कि भारी वाहन मोड़ या पुल के पास नियंत्रण खो देते हैं जिससे बड़े हादसे हो जाते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि इस मार्ग पर गति नियंत्रित करने के लिए सख्त निगरानी और सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाएं. यह हादसा फिर एक बार दिखाता है कि सड़क सुरक्षा और वाहन नियंत्रण को लेकर सतर्कता कितनी जरूरी है क्योंकि एक छोटी सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है.