Fri, 17 Oct 2025 11:48:37 - By : Garima Mishra
वाराणसी: आगामी त्योहारों दीपावली, छठ और देव दीपावली को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट मोड जारी किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आरोग्य मंदिरों को निर्देश दिया है कि वे पूरी तरह से अलर्ट मोड में रहें। इसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों की आपातकालीन सेवाएं चौबीस घंटे सक्रिय रहेंगी और एम्बुलेंस सेवाओं को भी 24 घंटे तत्पर रखा जाएगा।
डॉ चौधरी ने बताया कि दीपावली और छठ के दौरान वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने की संभावना रहती है। इस कारण श्वास से संबंधित रोगियों के उपचार की व्यवस्था सभी सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में संचारी रोगों के प्रकरण जारी हैं। इसलिए सभी चिकित्सा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रभावी कार्रवाई, सामंजस्य, जन सहभागिता, प्रतिरक्षण, सर्विलांस और केस आधारित गतिविधियों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।
त्योहारों के दौरान पटाखों के कारण जलने के मामले, शराब सेवन और सड़क दुर्घटनाओं के कारण चोटें, फूड पॉइजनिंग और आंखों की चोटें आमतौर पर बढ़ जाती हैं। डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि इस बार सभी चिकित्सालयों में आकस्मिक सेवाएं सुचारू रूप से चौबीस घंटे संचालित रहेंगी। पर्याप्त संख्या में चिकित्सक और अन्य स्टाफ ड्यूटी पर रहेंगे। विशेष रूप से बर्न केस के लिए बेड आरक्षित किए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर बर्न वार्ड का विस्तार भी किया जा सकेगा।
इसके अलावा, सभी जांच और पैथोलॉजी केंद्र त्योहारों के दौरान खुले रहेंगे। सीएमओ ने 108, 102 और एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवाओं के प्रोग्राम मैनेजर को निर्देशित किया है कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में एम्बुलेंस समय पर उपलब्ध हो। इस अलर्ट के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित और तत्पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।
डॉ चौधरी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत अस्पताल या एम्बुलेंस सेवाओं से संपर्क करें।