वाराणसी: जाल्हूपुर बाजार में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, सिर में गंभीर चोट

वाराणसी के जाल्हूपुर बाजार में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर लोहे के कड़े से जानलेवा हमला किया गया, वह गंभीर घायल है।

Mon, 01 Dec 2025 13:21:28 - By : Palak Yadav

वाराणसी के जाल्हूपुर बाजार में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हमला किए जाने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घायल युवक सिपक निवासी जाल्हूपुर बताया जा रहा है जो स्थानीय बाजार में एक बाइक की दुकान पर काम करता है। बुधवार की शाम वह हमेशा की तरह अपने काम पर था तभी उसे अचानक फोन आया और उसे जाल्हूपुर शराब ठेके के पास बुलाया गया। फोन करने वालों के नाम मुकेश और राजू बताए जा रहे हैं जो छितौना गांव के रहने वाले हैं। सिपक जब बताए गए स्थान पर पहुंचा तो उसने सोचा भी नहीं था कि उसके खिलाफ पहले से योजना बनाकर हमला किया जा चुका है। वहां मौजूद दोनों आरोपियों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।

आरोप है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण सिपक के सिर पर लोहे के कड़े से जोरदार वार किया। वार इतनी ताकत से किया गया कि उसका सिर फट गया और वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि सिर पर लगी चोट बहुत गहरी थी और उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की जरूरत थी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए और जाते समय सिपक को दोबारा जान से मारने की धमकी भी दे गए। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग मौके पर एकत्र होने लगे और घायल को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना ने इलाके में भय और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया क्योंकि पुरानी रंजिश को लेकर इस तरह खुलेआम हमला करना लोगों को चौंका गया।

घायल सिपक ने अपने होश में आने पर चौबेपुर थाने में तहरीर दी जिसमें उसने पूरी घटना का विवरण दिया। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जाल्हूपुर चौकी इंचार्ज मनीष चौधरी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और उनके संभावित ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही है। चौकी प्रभारी का कहना है कि दोनों आरोपी जल्दी ही गिरफ्त में होंगे और उनसे पूछताछ के बाद यह भी स्पष्ट होगा कि रंजिश कितनी पुरानी थी और इस हमले की योजना किसने बनाई थी।

इसके साथ ही पुलिस स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर रही है और घटना स्थल के आसपास मौजूद दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना की सटीक जानकारी इकट्ठी की जा सके। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों के फरार होते समय की गतिविधियां रिकॉर्ड में मिल सकें। घटना ने यह भी सवाल खड़ा कर दिया है कि पुरानी रंजिश को खत्म करने या रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर किस तरह के प्रयास जरूरी हैं क्योंकि इस तरह के हमले बार बार लोगों की सुरक्षा पर गंभीर असर डालते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले के जल्द समाधान के लिए दबाव में काम कर रही है।

वाराणसी: हरहुआ ग्राम सभा में कूड़ा गाड़ी बंद, ग्रामीणों के लिए संक्रमण का खतरा

काशी और तमिलनाडु के रिश्ते को मजबूत करेगा संगमम् का चौथा संस्करण, 2 दिसंबर से शुरू

वाराणसी: राखी रानी ने थ्रीबी फाउंडेशन से बदला महिलाओं का जीवन, आत्मनिर्भरता की नई मिसाल

वाराणसी: जाल्हूपुर बाजार में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, सिर में गंभीर चोट

वाराणसी: मां विशालाक्षी मंदिर में देवी विग्रह चलायमान, 45 घंटे बाद होंगे दर्शन शुरू