Sat, 29 Nov 2025 12:51:55 - By : Palak Yadav
वाराणसी में काशी सांसद रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन नौ और दस दिसंबर को गवर्मेंट आईटीआई करौंदी में होने जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय लगभग तीन सौ कंपनियां भाग लेंगी। आयोजन का लक्ष्य बीस हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। मेले में उपलब्ध पदों पर अधिकतम सालाना सैलरी तीन लाख साठ हजार तक रहेगी। क्षेत्र के युवाओं के लिए यह रोजगार मेला एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है क्योंकि इसमें विभिन्न औद्योगिक और सेवा क्षेत्रों की प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी।
रोजगार मेले में एल एंड टी, इफको, एक्सिस बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल, स्विगी लिमिटेड, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, एम आर एफ चेन्नई, एस आई एस इंडिया लिमिटेड, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग जैसी बड़ी कंपनियां भाग ले रही हैं। इसके साथ ही एसबीआई, पीएनबी और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई राष्ट्रीयकृत बैंक भी उपलब्ध पदों की जानकारी देंगे। होटल ताज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे संस्थान भी यहां नौकरियां प्रदान करेंगे। इसके अलावा यूपी राज्य परिवहन निगम में संविदा पर चालक भर्ती की जानकारी भी इसी मेले में दी जाएगी। डिक्सन इंटरनेशनल नोएडा, एसआईएस सिक्योरिटी और अनेक ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी समाधान, टेक्सटाइल, फुटवियर, रियल एस्टेट, सेल्स और मार्केटिंग, आईटी सॉफ्टवेयर तथा एजुकेशन सेक्टर की कंपनियां भी प्रतिभाग करेंगी।
रोजगार महाकुंभ में शामिल होने के लिए पात्रता भी काफी व्यापक रखी गई है। हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, एमबीए, बीबीए, होटल मैनेजमेंट, बीटेक, एलएलबी, डी फार्मा, बी फार्मा, फार्मा और एम फार्मा जैसी प्रोफेशनल डिग्रियां रखने वाले अभ्यर्थी इसमें निशुल्क भाग ले सकेंगे। उम्मीद है कि यह रोजगार मेला उन युवाओं के लिए बड़ा मंच साबित होगा जो नए अवसरों की तलाश में हैं और विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं।
इस आयोजन से क्षेत्र में रोजगार के नए मार्ग खुलने की संभावना है। प्रशासन के अनुसार युवाओं को कंपनियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करने और मौके पर ही चयन की सुविधा मिलेगी। दो दिवसीय इस मेले में बड़ी संख्या में युवाओं के पहुंचने की उम्मीद है और तैयारियां भी तेजी से की जा रही हैं।