वाराणसी: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 20 लाख की साइबर ठगी, पीड़ित ने लिखवाई FIR

वाराणसी में साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर अजय सिंह यादव से 20 लाख रुपये की ठगी की, पुलिस जांच जारी है

Tue, 16 Sep 2025 10:21:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: साइबर अपराधियों ने एक बार फिर निवेश के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम दिया है। साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराए गए एक ताजे मामले में लक्सा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी अजय सिंह यादव से करीब 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित को वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़कर निवेश के झांसे में फंसाया गया और जुलाई से अगस्त के बीच अलग-अलग खातों में धीरे-धीरे भारी रकम ट्रांसफर कराई गई। लेकिन जब उन्होंने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो अपराधियों ने रकम लौटाने के बजाय और अधिक पैसे की मांग कर दी। खुद को ठगी का शिकार महसूस करने पर अजय सिंह यादव ने साइबर क्राइम थाने का रुख किया।

पीड़ित ने तहरीर में बताया कि वह 17 जून को वॉट्सऐप के एक ग्रुप में जुड़े थे। इस ग्रुप में शेयर बाजार और ट्रेडिंग से जुड़े निवेश के अवसरों के बारे में जानकारी साझा की जाती थी। ग्रुप में शामिल होने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें केटीलोन नाम का एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। इसी एप के माध्यम से निवेश की प्रक्रिया शुरू कराई गई। 23 जुलाई को उन्होंने पहली बार 5000 रुपये निवेश किए और इसके बाद लगातार मुनाफे के लालच में बढ़ते-बढ़ते उन्होंने अगस्त तक 20 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।

अजय सिंह यादव ने पुलिस को बताया कि ग्रुप में मुकेश नाम का एक व्यक्ति उनसे नियमित रूप से चैट करता था और निवेश के सुझाव देता था। उसने उन्हें यह भी भरोसा दिलाया कि एक आईपीओ उनके नाम अलॉट हुआ है, जिससे मोटा मुनाफा मिलेगा। इसी लालच में वह लगातार पैसे लगाते रहे। लेकिन जब कुछ समय बाद उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी और उन्होंने रकम वापस मांगी, तो मुकेश नामक व्यक्ति ने और पैसे देने की शर्त रख दी। इसी समय उन्हें शक हुआ कि वह किसी संगठित साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं।

इस मामले में साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि निवेश और शेयर मार्केट के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है। पुलिस टीम साइबर अपराधियों के नेटवर्क को खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

जब हमारी टीम ने इस बारे में विशेषज्ञों से बात की तो उनका मानना हैं, कि साइबर अपराधी इस तरह के मामलों में अक्सर निवेश और त्वरित लाभ का लालच देकर आम लोगों को अपने जाल में फंसा लेते हैं। पुलिस लगातार लोगों को सतर्क रहने और अज्ञात ग्रुप, एप या ऑनलाइन लिंक पर भरोसा न करने की अपील कर रही है।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने 9 वर्षीय बालक का सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर नया जीवन दिया

वाराणसी में चोरों का आतंक, किसान के घर से चार बकरे चोरी, ग्रामीणों में गुस्सा

वाराणसी: फुलवरिया फ्लाईओवर पर लगे टायर किलर गलत दिशा में गाड़ी चलाई तो फटेगा टायर

वाराणसी: BHU गेट पर छात्रों और बाहरी युवकों में हिंसक झड़प, कार क्षतिग्रस्त, एक घायल

जीएसटी में कटौती से त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम में बड़ी राहत