वाराणसी: महापौर अशोक तिवारी ने रामनगर रामलीला आयोजन स्थलों का किया स्थलीय निरीक्षण

वाराणसी महापौर ने रामनगर की प्रसिद्ध रामलीला स्थलों का निरीक्षण कर जलभराव, सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Mon, 08 Sep 2025 12:28:17 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: महापौर अशोक कुमार तिवारी ने रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला के आयोजन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रामलीला मैदान, पंचवटी मैदान और निषादराज मैदान का जायजा लिया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं और दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। मेयर ने कहा कि नगर निगम की पहली जिम्मेदारी है कि इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

पंचवटी मैदान के निरीक्षण के दौरान महापौर ने जलभराव की समस्या को गंभीरता से लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वहां पहले से लगे पंप के अलावा दो और पंप लगाए जाएं ताकि पानी तेजी से निकाला जा सके। इसके साथ ही मैदान की नियमित सफाई और छिड़काव की व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। निषादराज मैदान में भी उन्होंने तत्काल दो पंप लगवाने और समुचित सफाई की कार्यवाही करने का आदेश दिया।

रामलीला मैदान में पहुंचकर महापौर ने मैदान की सफाई और समतलीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर निगम का दायित्व है कि इस ऐतिहासिक मेले में आने वाले देश और विदेश से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न झेलनी पड़े। महापौर ने अधिकारियों से कहा कि सभी तैयारियां समय से पूरी होनी चाहिए ताकि आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भी मौजूद रहे। उनके साथ प्रशांत सिंह पूर्व उपाध्यक्ष, नंदलाल चौहान, मंजू देवी, अजय सिंह, संतोष द्विवेदी, अनिरुद्ध कन्नौजिया, राघवेंद्र मिश्रा और गौरव गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर स्थलीय स्थिति का अवलोकन किया और महापौर द्वारा दिए गए निर्देशों को लागू करने की कार्ययोजना तैयार की।

रामनगर की रामलीला का अपना विशेष महत्व है और यह आयोजन हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शकों को आकर्षित करता है। इस पृष्ठभूमि में नगर निगम की तैयारियां बेहद अहम मानी जा रही हैं ताकि इस सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को देखने आने वालों को स्वच्छ, सुरक्षित और सहज अनुभव मिल सके।

वाराणसी: पीएम मोदी 11 सितंबर को मॉरीशस पीएम से मिलेंगे, अहम द्विपक्षीय वार्ता होगी

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर ने आईपीएस अधिकारियों का किया स्वागत, कमिश्नरेट प्रणाली समझाई

वाराणसी: काशी विद्यापीठ के समाज विज्ञान संकाय में छात्रों का सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन

वाराणसी में QR कोड और पोर्टल से दर्ज होंगे सुझाव, तय होगा शहर का भविष्य

वाराणसी: विकास प्राधिकरण 6 पुलिस बूथों का करेगा कायाकल्प, दिखेगी बनारसी संस्कृति