Sat, 15 Nov 2025 11:53:53 - By : Garima Mishra
वाराणसी में कानून व्यवस्था को लेकर एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां दबंगों का मनोबल इतना बढ़ गया कि उन्होंने देर रात मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा सुदामापुर इलाके की है, जहां शुक्रवार की देर रात तेरहवीं के एक कार्यक्रम में शराब के नशे में कुछ लोगों के हंगामा करने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर पीआरवी की टीम तुरंत पहुंची, लेकिन वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों से जिस तरह की अभद्रता और मारपीट की गई उसने पूरे प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र नेता अभिषेक सोनकर का मकान है जहां परिजनों के तेरहवीं संस्कार का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि कुछ लोग शराब पीकर कार्यक्रम में पहुंच गए हैं और हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पीआरवी के सिपाही मौके पर जांच के लिए पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता को फोन मिलाया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पीआरवी के जवान कार्यक्रम आयोजक से जानकारी लेने लगे।
इसी बीच वहां मौजूद एक दबंग युवक अचानक पुलिस से भिड़ गया। उसने न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया बल्कि पीआरवी जवान से धक्का मुक्की और मारपीट भी कर डाली। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ देर के लिए अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। पीआरवी ने स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन हमलावर और उसके साथी मौके से भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलते ही भेलूपुर थाना क्षेत्र की कई पुलिस चौकियों के प्रभारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच के दौरान वहां खड़ी बिना नंबर प्लेट की एक पल्सर बाइक को भी कब्जे में ले लिया है, जिसे दबंगों का बताया जा रहा है। पुलिस टीम ने देर रात तक आसपास दबंग युवकों की तलाश जारी रखी और कई संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी। जांच में भेलूपुर चौकी प्रभारी पवन पांडेय, दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी विकास मिश्रा, रेवड़ी तालाब चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव और अन्य पुलिसकर्मी जुटे रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कुछ युवकों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है और वे आए दिन नशे में विवाद खड़ा करते हैं। शुक्रवार की रात पुलिस पर हमला इसी बढ़ते दुस्साहस का उदाहरण माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान लगभग हो चुकी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं और अब प्रशासन इस मामले को सख्ती से निपटाने की तैयारी में है।