वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का जन्मदिन बना जन-उत्सव, आधी रात से उमड़ा जनसैलाब

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का जन्मदिन आधी रात से जन-उत्सव में बदल गया, जिसमें सैकड़ों समर्थक उमड़े और उन्हें बधाइयां दीं।

Fri, 08 Aug 2025 15:15:10 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: राजनीति में जनता से जुड़ाव और अपनापन ही असली पूंजी होती है, और इसका अद्भुत उदाहरण 8 अगस्त की रात वाराणसी कैंट के लोकप्रिय एवं यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के जन्मदिन पर देखने को मिला। जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजाए, विधायक आवास पर सैकड़ों कार्यकर्ता, समर्थक और शुभचिंतक पहुंच गए। हाथों में फूलों के गुलदस्ते, मिठाई और दर्जनों खूबसूरत केक लिए कार्यकर्ताओं ने "जन्मदिन मुबारक हो" के नारों से माहौल को उल्लास से भर दिया।

रामनगर से आए सृजन श्रीवास्तव, आलोक सिंह, जय सिंह चौहान, रितेश राय, कुलदीप सेठ, गोविंद मौर्य, उदय श्रीवास्तव, ऋषभ सिन्हा, अरविंद मौर्य समेत दर्जनों कार्यकर्ता इस विशेष अवसर पर मौजूद रहे। विधायक जी ने मुस्कुराते हुए सभी को गले लगाया और कहा की आप सभी का यह प्रेम और आशीर्वाद मेरे जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है। यह उत्सव सिर्फ मेरा जन्मदिन नहीं, बल्कि जनता और मेरे बीच अटूट विश्वास का प्रतीक है। मैं आपके विकास, आपकी खुशियों और क्षेत्र की प्रगति के लिए दिन-रात कार्य करता रहूंगा।

सृजन श्रीवास्तव ने हमारे ब्यूरो चीफ़ सैयद नैय्यर से बताया कि माननीय विधायक जी सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह हैं। उनका व्यवहार, उनकी सहजता और कार्यकर्ताओं के प्रति उनका स्नेह प्रेरणादायक है। आज का यह आयोजन हमारे दिल से निकली शुभकामनाओं का प्रतीक है।

आलोक सिंह का कहना था कि विधायक जी ने क्षेत्र के विकास में जो काम किए हैं, वो अभूतपूर्व हैं। उनका यही समर्पण उन्हें जन-जन का प्रिय बनाता है। जय सिंह चौहान ने बताया "सिर्फ चुनाव के समय नहीं, हर खुशी-दुख में विधायक जी हमारे साथ खड़े रहते हैं। यही वजह है कि आज आधी रात को भी सैकड़ों लोग उनके जन्मदिन का हिस्सा बनने पहुंचे।" रितेश राय ने कहा कि "विधायक जी का विज़न और साफ नीयत ही क्षेत्र को तरक्की की राह पर ले जा रही है। उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

आधी रात से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पूरे प्रदेश से उप मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, कई जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों और पार्टी के पदाधिकारियों ने फोन, संदेश और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से विधायक सौरभ श्रीवास्तव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शुभकामनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (पूर्व में ट्विटर) और व्हाट्सएप पर हजारों लोग विधायक जी की तस्वीरों और संदेशों के साथ शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं। रात भर विधायक आवास पर उल्लास, उत्साह और अपनापन का माहौल छाया रहा। केक कटने के बाद मिठाइयों का वितरण हुआ, फोटो सेशन में हर कोई इस ऐतिहासिक पल को कैद करना चाहता था। यह जन्मदिन वाराणसी की राजनीतिक और सामाजिक जीवन में एक ऐसी अविस्मरणीय छाप छोड़ गया, जिसे आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा।

वाराणसी: आभूषण कारीगर की मौत, सूदखोर संतोष सेठ सहित चार सदस्य गए जेल

देवघर: बाबा बैद्यनाथ धाम में नियम उल्लंघन पर निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी पर FIR

वाराणसी: करंट से दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, शोक का माहौल

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 91.54 लाख की तीन विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने काशी अनाथालय में बच्चों संग मनाया अपना जन्मदिन