Wed, 10 Sep 2025 22:04:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वाराणसी कैन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भेलूपुर स्थित सी. एम. एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में ₹12.98 लाख की लागत से बनने वाले आधुनिक शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह पहल न केवल विद्यार्थियों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगी बल्कि विद्यालय में बेहतर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता व्यवस्था की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
शिलान्यास समारोह का शुभारंभ परंपरागत विधि-विधान से हुआ। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनुराग मिश्र एवं परिचारक विष्णु राम ने संयुक्त रूप से पूजन कर कार्यक्रम को औपचारिकता प्रदान की। इसके उपरांत मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया। वहीं, पार्षद राजेश यादव चल्लू एवं पार्षद प्रतिनिधि राजीव सिंह पटेल ने मिलकर शिलापट्ट का अनावरण किया।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विद्यालय परिवार, शिक्षकों, विद्यार्थियों और भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए उन्हें अपने हाथों से माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र के अन्य विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर भी इसी तरह की सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह और उमंग से भर गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण, शिक्षकगण, स्वच्छता कर्मी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद संजय जायसवाल, अनुपम दूबे, शिवम गुप्ता, विक्रम चौधरी, रंजीत जायसवाल, सनी कुमार, शिवम पाण्डेय, सूरज पाण्डेय समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने विधायक की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे विद्यालय और क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी कदम बताया।
गौरतलब है कि सी. एम. एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज वाराणसी का एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान है, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त करते हैं। लंबे समय से विद्यालय प्रशासन और विद्यार्थियों की ओर से स्वच्छ व आधुनिक शौचालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। ऐसे में विधायक सौरभ श्रीवास्तव की पहल से यह बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है।
कार्यक्रम का समापन स्वच्छता के संदेश और विद्यार्थियों से स्वच्छ भारत अभियान को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय नागरिकों ने इस निर्माण कार्य के लिए विधायक के प्रति आभार प्रकट किया।