वाराणसी: पंचायत सचिवों का विरोध प्रदर्शन, ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली का किया बहिष्कार

वाराणसी के बड़ागांव ब्लाक में पंचायत सचिवों ने काला फीता बांधकर ऑनलाइन अटेंडेंस और अतिरिक्त कार्यों के खिलाफ विरोध जताया।

Mon, 01 Dec 2025 12:47:35 - By : Tanishka upadhyay

वाराणसी के बड़ागांव ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने अपनी मांगों को लेकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया। प्रदेश स्तरीय पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर सचिवों ने काला फीता बांधकर ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली और अन्य विभागों द्वारा थोपे जा रहे अतिरिक्त दायित्वों का विरोध किया। सचिवों ने कहा कि समस्या का समय पर समाधान न मिलने पर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

सचिवों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक और तकनीकी परिस्थितियों में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली व्यवहारिक नहीं है। कई ग्राम पंचायतें नेटवर्क समस्या से जूझती हैं, जिससे समय पर उपस्थिति दर्ज कर पाना मुश्किल हो जाता है। उनका कहना है कि यह व्यवस्था फील्ड वर्क और पंचायत की नियमित प्रक्रियाओं को धीमा कर देगी। सचिवों ने यह भी आरोप लगाया कि कई विभागों का कार्य अनिवार्य रूप से उनसे कराया जा रहा है, जो उनके मूल दायित्वों के अतिरिक्त बोझ बन गया है।

विरोध कार्यक्रम के दौरान सभी सचिव शांतिपूर्वक मुख्यालय पहुंचे और तय समय में काला फीता बांधकर अपनी नाराजगी दर्ज की। इसके बाद वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों की ओर रवाना हो गए और नियमित कार्य जारी रखा। सचिवों ने बताया कि विरोध का उद्देश्य सरकार को यह संदेश देना है कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं और इस दिशा में ठोस कदम उठाना अब जरूरी हो गया है।

सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं पर शीघ्र विचार नहीं किया गया, तो प्रदेश संगठन के निर्देश पर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा और बड़ा कदम उठाया जा सकता है। प्रदर्शन में हिमांशु चौबे, राम अंचल सिंह, राजीव गौतम, कन्हैयालाल, राहुल गुप्ता, प्रवीण यादव, पुनीत सोनकर सहित कई सचिव मौजूद रहे।

वाराणसी: हरहुआ ग्राम सभा में कूड़ा गाड़ी बंद, ग्रामीणों के लिए संक्रमण का खतरा

काशी और तमिलनाडु के रिश्ते को मजबूत करेगा संगमम् का चौथा संस्करण, 2 दिसंबर से शुरू

वाराणसी: राखी रानी ने थ्रीबी फाउंडेशन से बदला महिलाओं का जीवन, आत्मनिर्भरता की नई मिसाल

वाराणसी: जाल्हूपुर बाजार में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, सिर में गंभीर चोट

वाराणसी: मां विशालाक्षी मंदिर में देवी विग्रह चलायमान, 45 घंटे बाद होंगे दर्शन शुरू