वाराणसी: पीआरवी सिपाहियों पर हमले में छात्र नेता व साथी पर मुकदमा दर्ज, तलाश जारी

वाराणसी में पीआरवी सिपाहियों पर हमले में छात्र नेता व उसके साथी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तलाश तेज की गई।

Thu, 20 Nov 2025 12:09:19 - By : Palak Yadav

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित बजरडीहा सुदामापुर मोहल्ले में शुक्रवार देर रात पीआरवी के सिपाहियों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पीआरवी में तैनात मुख्य आरक्षी अख्तर अली की तहरीर पर भेलूपुर थाने में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में काशी विद्यापीठ का एक छात्र नेता और उसका साथी मोंटू सोनकर शामिल है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराएं जोड़कर पुलिस ने दोनों की तलाश तेज कर दी है।

घटना तब हुई जब इलाके से शराब पीकर अभद्रता करने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली। सूचना पर पीआरवी टीम देर रात मौके पर पहुंची। शिकायतकर्ता विशाल सोनकर ने पुलिस का फोन नहीं उठाया, जिसके बाद पीआरवी के जवानों ने आयोजन स्थल पर पहुंचे लोगों से जानकारी लेना चाहा। उसी समय एक दबंग युवक पहुंचा और मुख्य आरक्षी अख्तर अली से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।

वारदात की खबर मिलते ही भेलूपुर थाना पुलिस, बजरडीहा चौकी प्रभारी पवन पांडेय, दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी विकास मिश्रा और रेवड़ी तालाब चौकी प्रभारी शिवम श्रीवास्तव के साथ अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस मौके से बिना नंबर की एक पल्सर मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाने ले आई है।

मुख्य आरक्षी अख्तर अली ने थाने में दिए अपने बयान में बताया कि छात्र नेता अभिषेक सोनकर और मोंटू सोनकर ने उन पर हमला किया। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई और थाने से सहायता बुलाई। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट और धमकी देने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ स्थानीय राजनीतिक चेहरे मामले में सुलह कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने साफ कर दिया है कि सरकारी ड्यूटी के दौरान कर्मियों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने कहा कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल

वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार

वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित

वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित