Sat, 06 Sep 2025 10:58:06 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: जैतपुरा थाने की हवालात से फरार हुआ बदमाश शुक्रवार की आधी रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वाहन चोरी के कई मामलों में वांछित था और उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। घटना हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगोदाम मार्ग पर हुई, जहां पुलिस चेकिंग के दौरान उसकी मौजूदगी की सूचना मिली थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान भेलूपुर निवासी इरशाद उर्फ राजू के रूप में हुई है। वह पहले से ही वाहन चोरी के नौ मामलों में नामजद है। रविवार को उसने जैतपुरा थाने की हवालात तोड़कर फरार होने में सफलता पाई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। डीसीपी काशी जोन ने उसे पकड़ने के लिए इनाम घोषित किया था और ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम लगातार सघन चेकिंग कर रही थी।
शुक्रवार रात करीब साढ़े बारह बजे पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग के पास देखा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर इरशाद ने भागने की कोशिश की और फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे काबू में ले लिया।
घायल इरशाद को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है। साथ ही एक बिना नंबर प्लेट की बाइक भी मिली है, जिसके चोरी की होने की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल पर एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी चेतगंज ईशान सोनी भी पहुंचे और पूरी कार्रवाई की जानकारी ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग की थी लेकिन सटीक कार्रवाई से उसे बिना किसी गंभीर नुकसान के काबू में कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि इरशाद लंबे समय से चोरी की वारदातों में सक्रिय रहा है और जेल से बाहर आते ही फिर अपराध की राह पर लौट गया था। इस गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता माना है क्योंकि आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज हैं और वह फरारी के दौरान नए अपराध की तैयारी में था।