वाराणसी पुलिस में बड़ा फेरबदल, कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बदले चार थानेदारों के कार्यक्षेत्र

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में साल के आखिरी दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ, चार थानेदारों के कार्यक्षेत्र बदले।

Wed, 31 Dec 2025 22:19:08 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: साल 2025 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ी हलचल देखने को मिली है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से शहर और ग्रामीण अंचल के महत्वपूर्ण थानों में बड़ा फेरबदल किया है। नववर्ष के जश्न के बीच पुलिस विभाग में हुए इस बदलाव ने महकमे में हड़कंप मचा दिया है। कमिश्नर द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, चार निरीक्षकों और उप-निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किया गया है, जिसका सीधा असर जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर देखने को मिलेगा।

इस नए आदेश के तहत सबसे महत्वपूर्ण बदलाव बड़ागांव थाने में किया गया है। अब तक बड़ागांव थाने की जिम्मेदारी संभाल रहे उप-निरीक्षक (SI) अजय कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया है। आमतौर पर थाने से पुलिस लाइन का स्थानांतरण कार्यशैली में ढिलाई या प्रशासनिक कारणों से जोड़कर देखा जाता है। वहीं, उनकी जगह पर फूलपुर थाने का कुशल नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को अब बड़ागांव थाने की कमान सौंपी गई है। प्रवीण कुमार सिंह के कंधों पर अब बड़ागांव क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अहम जिम्मेदारी होगी।

तबादलों का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका, बल्कि एक कड़ी के रूप में आगे बढ़ा है। चूंकि इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह को फूलपुर से हटाकर बड़ागांव भेजा गया, लिहाजा फूलपुर थाने की कुर्सी खाली हो गई थी। इस रिक्त स्थान को भरने के लिए चितईपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (SHO) अतुल कुमार सिंह को अब फूलपुर का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। वहीं, चितईपुर थाने की जिम्मेदारी अब साइबर क्राइम थाने से आए इंस्पेक्टर राकेश गौतम को सौंपी गई है। राकेश गौतम अब तक साइबर अपराधों की विवेचना में व्यस्त थे, लेकिन अब वे मैदानी पुलिसिंग (Field Policing) में चितईपुर जैसे महत्वपूर्ण इलाके का मोर्चा संभालेंगे।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया है कि यह सभी स्थानांतरण प्रशासनिक आवश्यकताओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। माना जा रहा है कि इन रद्दोबदल के जरिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल नए साल में जिले की कानून-व्यवस्था को एक नई धार देना चाहते हैं। जिन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है, उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाने और जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने में तत्परता दिखाएंगे। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।

वाराणसी पुलिस में बड़ा फेरबदल, कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बदले चार थानेदारों के कार्यक्षेत्र

वाराणसी: PMO कार्यालय में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनपीड़ा, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

काशी में नववर्ष पर श्रद्धालुओं का सैलाब, विश्वनाथ धाम में दर्शन को उमड़ी भीड़

मतदाता सूची पुनरीक्षण का गणना प्रपत्र चरण संपन्न, 5.72 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटे

यूपी में सड़क दुर्घटनाओं पर मंत्री चिंतित, 2026 से शुरू होगा सड़क सुरक्षा माह