Mon, 27 Oct 2025 10:23:55 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में पुलिस और 25 हजार रुपए के इनामी हत्यारोपी के बीच बीती रात हुई मुठभेड़ में आरोपी तेज बहादुर पटेल उर्फ तेजा घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि तेजा के पैर में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह 26 जनवरी 2025 को पुआरीकला गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सिर कूंचकर हत्या करने के मामले में वांछित था। घटना के बाद से ही वह फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि बड़ागांव थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 3/25 धारा 103(1) बीएनएस की जांच के दौरान तेज बहादुर पटेल का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पिछले कई महीनों से पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं लेकिन वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा।
26 अक्टूबर की रात पुलिस को सर्विलांस के जरिए सूचना मिली कि तेजा बीरापट्टी रेलवे स्टेशन के आसपास देखा गया है और वह मुंबई भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, तेजा ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तेजा के पैर में गोली लगी और वह मौके पर घायल होकर गिर पड़ा।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार किया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना स्थल से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तेजा लंबे समय से इलाके में आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और कई मामलों में नामजद रहा है।
डीसीपी ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि तेजा से पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिली कि वह वाराणसी से बाहर भागने की योजना बना रहा था और अपराध के बाद से लगातार मोबाइल लोकेशन बदलकर पुलिस को भ्रमित कर रहा था।
मुठभेड़ स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर सुरक्षा बढ़ा दी है। घायल आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि हत्या मामले में और भी महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे।