वाराणसी: हिस्ट्रीशीटर पर गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

वाराणसी के चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर पर गोली चलाने का मुख्य आरोपी अंकित सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुआ, उसके पैर में गोली लगी।

Mon, 22 Sep 2025 09:29:26 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव में हिस्ट्रीशीटर पर गोली चलाने के मुख्य आरोपी अंकित सिंह को पुलिस ने रविवार की आधी रात मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। पुलिस की घेराबंदी के बीच अंकित ने टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा। घायल आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को जैसे ही अंकित सिंह की लोकेशन का सुराग मिला, टीमें सक्रिय हो गईं। मौके पर पहुंचने पर आरोपी ने दबंगई दिखाते हुए सीधा फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों ओर से तीन राउंड गोलियां चलीं। स्थिति को संभालने के लिए वायरलेस पर वरुणा जोन से बैकअप फोर्स बुलाया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे अंकित को पीछा करते हुए दरोगा ने पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे दबोच लिया गया और मौके पर प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भिजवाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुण प्रमोद कुमार और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर विस्तृत जानकारी ली और फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। डॉक्टरों ने बताया कि अंकित के पैर से गोली निकालने के लिए ऑपरेशन किया जाएगा।

गौरतलब है कि 11 सितंबर की देर रात बभनपुरा गांव में हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह उर्फ मोनू (39) पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस घटना में गौरव को दो से तीन गोलियां लगी थीं और गंभीर हालत में उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। गौरव के पिता सत्य प्रकाश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में गांव के ही वीरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह, निखिल सिंह और नीरज यादव पर गोली चलाने का आरोप लगाया था।

पीड़ित पक्ष ने बताया कि गुरुवार की रात 9:35 बजे फोन कर गौरव को घर से बुलाया गया और जैसे ही वह तिराहे पर पहुंचा, आरोपियों ने उस पर गोलियां दाग दीं। इससे पहले भी जन्माष्टमी पर गौरव पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

गोलीकांड के बाद वाराणसी में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ी। भाजपा नेताओं के अलावा प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने खुद ट्रॉमा सेंटर जाकर गौरव का हालचाल लिया और पुलिस अधिकारियों को दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ किया कि अगर लापरवाही पुलिस की तरफ से पाई गई तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इसी क्रम में चांदपुर चौकी प्रभारी अंकुर कुशवाहा को निलंबित कर दिया गया।

एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दो टीमों को गठित कर सभी फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी, जिनमें अंकित सिंह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

फिलहाल, घायल गौरव सिंह की हालत में सुधार है। गौरव के खिलाफ चौबेपुर थाने में हत्या के प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत 11 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आरोपी अंकित और उसके साथियों पर भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस की कोशिश है कि जल्द ही पूरे गिरोह को बेनकाब कर जेल भेजा जाए।

सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता

वाराणसी: पुलिस-वकीलों के बीच सुलझा विवाद, कचहरी में लौटा सामान्य माहौल, वकील काम पर लौटे

बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की हवा में कॉकपिट खोलने की कोशिश, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप

वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप

चंदौली: व्यापारी की हत्या के बाद सड़क पर कोहराम, परिजनों ने इंसाफ के लिए किया प्रदर्शन