वाराणसी: फरार वाहन चोर इरशाद मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी में फरार वाहन चोर इरशाद उर्फ राजू पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार।

Sat, 06 Sep 2025 07:43:37 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र एक बार फिर अपराध और पुलिस कार्रवाई को लेकर चर्चा में है। शुक्रवार की आधी रात करीब 12:30 बजे हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग मालगोदाम मार्ग पर पुलिस और वाहन चोरी के आरोपी इरशाद उर्फ राजू के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गौरतलब है कि आरोपी इरशाद उर्फ राजू निवासी भेलूपुर का रहने वाला है और उस पर वाहन चोरी समेत नौ आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीते रविवार को वह जैतपुरा थाने की हवालात से फरार हो गया था, जिसके चलते पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया था। उसकी गिरफ्तारी पर डीसीपी काशी जोन ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने जानकारी दी कि "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत जैतपुरा पुलिस बीते कई दिनों से सक्रिय थी। शुक्रवार रात थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा और चौकाघाट चौकी प्रभारी शुभम मिश्रा को सूचना मिली कि फरार आरोपी हनुमान फाटक रेलवे क्रॉसिंग मालगोदाम मार्ग पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें इरशाद उर्फ राजू के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

एसीपी चेतगंज ईशान सोनी ने बताया कि आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और उसके आपराधिक नेटवर्क की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के फरार होने से लेकर उसकी गिरफ्तारी तक का यह पूरा घटनाक्रम अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी