वाराणसी: रामनगर/पुलिस मुठभेड़ में अंतर-जनपदीय गौ-तस्कर गुड्डू नट गिरफ्तार

वाराणसी में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रामनगर पुलिस ने गोवध अधिनियम के वांछित बदमाश गुड्डू अंसारी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया।

Thu, 15 Jan 2026 15:26:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ ने एक बार फिर अपनी सार्थकता सिद्ध की है। बुधवार को रामनगर पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब गोवध अधिनियम में लंबे समय से वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी का पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस की सख्त नाकाबंदी और घेराबंदी देख भागने की कोशिश कर रहे बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में उसे गोली लगी है। यह मुठभेड़ कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है। घायल बदमाश की पहचान गुड्डू अंसारी उर्फ गुड्डू नट के रूप में हुई है, जिसे तत्काल इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है, जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है।

घटनाक्रम बुधवार (14 जनवरी) का है, जब रामनगर पुलिस टीम क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी और ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत सघन चेकिंग अभियान में मुस्तैद थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिये एक पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि गोवध अधिनियम का वांछित अभियुक्त गुड्डू अंसारी अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर इसी इलाके से गुजरने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल जाल बिछाया और जब संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, तो उन्होंने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और बंदरगाह मोड़ की तरफ तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम ने बिना वक्त गंवाए उनका पीछा किया। इसी हड़बड़ी में चन्नी माता मंदिर के समीप पहुँचते ही बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वे सड़क पर गिर पड़े।

खुद को पुलिस से चारों तरफ से घिरता देख पीछे बैठे गुड्डू अंसारी ने बचने के लिए झाड़ियों की आड़ ली और पुलिस टीम पर जान लेने की नीयत से सीधे फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा अचानक की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने अदम्य साहस और संयम का परिचय दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में एक गोली गुड्डू अंसारी के दाहिने पैर में जा लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा और उसे दबोच लिया गया। हालांकि, इस अफरातफरी और अंधेरे का फायदा उठाते हुए उसका दूसरा साथी बाइक लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि घायल गुड्डू अंसारी (निवासी मिर्जामुराद) कोई मामूली अपराधी नहीं, बल्कि एक बेहद शातिर किस्म का अंतर-जनपदीय गौतस्कर है। उसका आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि उसका नेटवर्क केवल वाराणसी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भदोही और मिर्जापुर जैसे पड़ोसी जिलों में भी उसके खिलाफ गोवध और पशु तस्करी की गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह वर्तमान में रामनगर थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 07/2026 में मुख्य रूप से वांछित चल रहा था। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि अभी हाल ही में, दिनांक 11 जनवरी 2026 को रामनगर पुलिस ने गो-तस्करों के जिस गिरोह का भंडाफोड़ किया था और जिस पिकअप वाहन से गायों की तस्करी की जा रही थी, वह गाड़ी असल में गुड्डू अंसारी की ही थी। वह पर्दे के पीछे रहकर इस पूरे सिंडिकेट को संचालित कर रहा था।

इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए एसीपी कोतवाली विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से वह अवैध असलहा भी बरामद कर लिया गया है, जिसका इस्तेमाल उसने पुलिस टीम पर गोली चलाने के लिए किया था। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से कारतूस और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं ताकि विधिक प्रक्रिया को मजबूती दी जा सके। एसीपी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान बिना किसी ढिलाई के जारी रहेगा। फिलहाल घायल गुड्डू का उपचार अस्पताल में जारी है और उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

वाराणसी में वेटेरन्स डे पर ECHS की लचर व्यवस्था पर फूटा गुस्सा, पूर्व सैनिक पीड़ित

वाराणसी: रामनगर/पुलिस मुठभेड़ में अंतर-जनपदीय गौ-तस्कर गुड्डू नट गिरफ्तार

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बांटे कंबल, सैकड़ों जरूरतमंदों को मिली राहत

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बागहाड़ा में घर-घर जाकर सुलझाईं समस्याएं

वाराणसी: संत रविदास जन्मस्थली पर साढ़े चार करोड़ का आधुनिक यात्री निवास तैयार