वाराणसी: मोहनसराय बाईपास पर पुलिस मुठभेड़, कुख्यात पशु तस्कर गोलू नट घायल

वाराणसी में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात पशु तस्कर गोलू नट गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक साथी फरार।

Thu, 23 Oct 2025 21:16:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाईपास के पास गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पुलिस और पशु तस्करों के बीच आमने-सामने मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कुख्यात पशु तस्कर गोलू नट के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

थाना प्रभारी राजू सिंह के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर अवैध ट्रक पास कराने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और चली गोली गोलू नट के पैर में जा लगी। घायल होने पर वह वहीं गिर पड़ा, जबकि उसका साथी अंधेरे और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी गोलू नट राजातालाब क्षेत्र का रहने वाला है और शातिर व कुख्यात पशु तस्कर माना जाता है। उसके खिलाफ सोनभद्र के मांची थाना क्षेत्र में गैंगस्टर और गोवंश तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं, साथ ही राजातालाब थाने में भी गोवंश से जुड़े मामलों में वह वांछित है। पुलिस अब उसके गैंग से जुड़े अन्य लोगों और फरार साथी के नेटवर्क की भी छानबीन में जुटी है।

मुठभेड़ के दौरान चौकी प्रभारी अखरी विशाल सिंह, मोहनसराय चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक भरत चौधरी सहित पुलिस टीम मौके पर डटी रही। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

पुलिस का कहना है कि इलाके में आवागमन सामान्य कर दिया गया है और जिस मार्ग पर मुठभेड़ हुई थी, वहां एहतियातन गश्त बढ़ा दी गई है। मामले की आगे की कार्रवाई विधिक प्रक्रिया के तहत जारी है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी